एली अवराम के साथ इश्क फरमाते नजर आए आमिर खान, ‘हरफनमौला’ सॉन्ग का रोमांटिक टीजर रिलीज

हरफन मौला सॉन्ग का टीजर रिलीज. (फोटो साभार: youtube)
फिल्म ‘कोई जाने ना’ (Koi Jaane na) के गाने ‘हरफनमौला’ (Har Funn Maula) का ऑफिशियल टीजर रिलीज किया गया है. गाने के टीजर में आमिर खान का अंदाज देखते ही बन रहा है.
- News18Hindi
- Last Updated: March 9, 2021, 12:01 AM IST
मुंबई: बॉलीवुड एक्टर आमिर खान (Aamir Khan) की अपकमिंग फिल्म 'कोई जाने ना' (Koi Jaane na) 26 मार्च 2021 को थियेटर में रिलीज होने वाली है. इस फिल्म में आमिर खान के साथ एली अवराम, नेहा महाजन, अश्विनी कालेसेकर जैसे एक्टर एक्ट्रेस नजर आएंगे. इस फिल्म के गाने ‘हरफनमौला’ (Har Funn Maula) का ऑफिशियल टीजर रिलीज किया गया है. टीजर रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है.
टीसीरीज के रिलीज किए गए ‘हरफनमौला’ गाने के टीजर में आमिर खान का रोमांटिक अंदाज देखने को मिल रहा है. आमिर खान इस गाने में एली अवराम के बेहद ही रुमानी अंदाज में डांस करते नजर आ रहे हैं. इस गाने में इन दोनों की केमिस्ट्री धांसू लग रही है. इस गाने का रोमांटिक टीजर फैंस के दिल की धड़कन बढ़ाने लगा है. गाने के इस टीजर को फैंस बेहद पसंद कर रहे हैं. इस गाने में एली अवराम और आमिर खान का रोमांटिक अंदाज देखा जा सकता है. दर्शक बेसब्री से पूरा गाना देखने के लिए बेताब हो रहे हैं. इस टीजर के रिलीज करते ही अब तक साढ़े चार लाख से अधिक व्यूज और हजारों की संख्या में कमेंट्स मिल रहे हैं.
‘हर फन मौला’ गाने को अमिताभ भट्टाचार्य ने लिखा है जबकि म्यूजिक तनिष्क बागची ने दिया है. सिंगर विशाल डडलानी और जारा खान ने अपनी आवाज दी है. यह गाना 10 मार्च को रिलीज किया जाएगा. बता दें कि कुछ दिन पहले फिल्म 'कोई जाने ना' के सेट से एक वीडियो वायरल हुआ था. इस वीडियो में आमिर खान और एली अवराम हरफनमौला गाने पर डांस करते दिख रहे थे. इस फिल्म में आमिर खान के ऑपोजिट लीड रोल एक्ट्रेस एली अवराम शानदार डांसर भी हैं. एली बिग बॉस में भी बतौर कंटेस्टेंट नजर आई थी.
टीसीरीज के रिलीज किए गए ‘हरफनमौला’ गाने के टीजर में आमिर खान का रोमांटिक अंदाज देखने को मिल रहा है. आमिर खान इस गाने में एली अवराम के बेहद ही रुमानी अंदाज में डांस करते नजर आ रहे हैं. इस गाने में इन दोनों की केमिस्ट्री धांसू लग रही है. इस गाने का रोमांटिक टीजर फैंस के दिल की धड़कन बढ़ाने लगा है. गाने के इस टीजर को फैंस बेहद पसंद कर रहे हैं. इस गाने में एली अवराम और आमिर खान का रोमांटिक अंदाज देखा जा सकता है. दर्शक बेसब्री से पूरा गाना देखने के लिए बेताब हो रहे हैं. इस टीजर के रिलीज करते ही अब तक साढ़े चार लाख से अधिक व्यूज और हजारों की संख्या में कमेंट्स मिल रहे हैं.
