शबाना आजमी को हुआ 'स्वाइन फ्लू', अस्पताल में भर्ती
इलाज और देखरेख के लिए उन्हें अस्पताल में शिफ्ट करा दिया गया है. वहीं शबाना, बीमारी के इस समय को काफी पॉजिटिवली ले रही हैं.
News18Hindi
Updated: February 13, 2019, 2:45 PM IST
News18Hindi
Updated: February 13, 2019, 2:45 PM IST
शबाना आजमी को स्वाइन फ्लू की शिकायत बताई गई है. एक्ट्रेस के मुंबई के एक बड़े अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है. शबाना पिछले काफी समय से खांसी और जुखाम की वजह से अपने फैमिली डॉक्टर के चक्कर लगा रही थीं. इसी दौरान जब मेडिकल टेस्ट हुए तो सामने आया कि शबाना आजमी को स्वाइन फ्लू हो गया है.
अब इलाज और देखरेख के लिए उन्हें अस्पताल में शिफ्ट करा दिया गया है. वहीं शबाना बीमारी के इस समय को काफी पॉजिटिवली ले रही हैं. वह कह रही हैं कि इस समय को वह आत्मनीरिक्षण करने में इस्तेमाल करेंगी. उन्होंने कहा कि ये अचानक मिला बेड रेस्ट उनके लिए एक जरूरी ब्रेक की तरह काम कर करेगा.
हमें उम्मीद है कि शबाना जल्द स्वस्थ होकर घर लौटेंगी. वैसे इस बीमारी में थोड़ी देखरेख की जरूरत होती है. अब शबाना अस्पताल में हैं तो उनके फैन्स को चिंता करने की जरूरत नहीं है. क्योंकि वह डॉक्टरों की देखरेख में हैं. साथ ही खुद को पॉजिटिव रख वह इस समय का अच्छा इस्तेमाल कर रही हैं.
यह भी पढ़ें:क्या ऐश्वर्या और ऋतिक के KISS पर नाराज हो गए अभिषेक बच्चन?
एक क्लिक और खबरें खुद चलकर आएंगी आपके पास, सब्सक्राइब करें न्यूज़18 हिंदी WhatsApp अपडेट्स
अब इलाज और देखरेख के लिए उन्हें अस्पताल में शिफ्ट करा दिया गया है. वहीं शबाना बीमारी के इस समय को काफी पॉजिटिवली ले रही हैं. वह कह रही हैं कि इस समय को वह आत्मनीरिक्षण करने में इस्तेमाल करेंगी. उन्होंने कहा कि ये अचानक मिला बेड रेस्ट उनके लिए एक जरूरी ब्रेक की तरह काम कर करेगा.
हमें उम्मीद है कि शबाना जल्द स्वस्थ होकर घर लौटेंगी. वैसे इस बीमारी में थोड़ी देखरेख की जरूरत होती है. अब शबाना अस्पताल में हैं तो उनके फैन्स को चिंता करने की जरूरत नहीं है. क्योंकि वह डॉक्टरों की देखरेख में हैं. साथ ही खुद को पॉजिटिव रख वह इस समय का अच्छा इस्तेमाल कर रही हैं.
यह भी पढ़ें:क्या ऐश्वर्या और ऋतिक के KISS पर नाराज हो गए अभिषेक बच्चन?
एक क्लिक और खबरें खुद चलकर आएंगी आपके पास, सब्सक्राइब करें न्यूज़18 हिंदी WhatsApp अपडेट्स
Loading...
और भी देखें
Updated: February 16, 2019 01:12 PM ISTपुलवामा हमला : 'अब बस बहुत हो गया, पाकिस्तान को सजा जरूर मिलनी चाहिए'