अक्षय कुमार, उर्मिला और रणदीप सहित बॉलीवुड सेलेब्स ने 26/11 के शहीदों को किया याद

अक्षय कुमार, रणदीप हुड्डा और उर्मिला मातोंडकर.
एक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar), रणदीप हुड्डा (Randeep Hooda), उर्मिला मातोंडकर और कई अन्य बॉलीवुड हस्तियों ने मुंबई में 26 नवंबर 2008 को हुए आतंकवादी हमले (26/11 Terrorist Attack) में जान गंवाने वाले सुरक्षाकर्मियों और नागरिकों को गुरुवार को श्रद्धांजलि दी.
- News18Hindi
- Last Updated: November 26, 2020, 9:06 PM IST
मुंबई. एक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar), रणदीप हुड्डा (Randeep Hooda), उर्मिला मातोंडकर और कई अन्य बॉलीवुड हस्तियों ने मुंबई में 26 नवंबर 2008 को हुए आतंकवादी हमले (26/11 Terrorist Attack) में जान गंवाने वाले सुरक्षाकर्मियों और नागरिकों को गुरुवार को श्रद्धांजलि दी. इन हस्तियों ने कहा कि राष्ट्र अपने जवानों के बलिदानों के प्रति सदैव कृतज्ञ रहेगा.
पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठन लश्कर ए तैयबा के 10 आतंकवादी 26 नवंबर 2008 को समुद्र के रास्ते मुंबई में घुस आए थे और उन्होंने 18 सुरक्षाकर्मियों समेत 166 लोगों की हत्या कर दी थी. करीब 60 घंटे तक चली जवाबी कार्रवाई में लगभग 300 लोग घायल भी हो गए थे. अक्षय कुमार ने ट्वीट कर कहा, ‘मुंबई के लोग 26/11 को कभी नहीं भुलेंगे. मुंबई आतंकी हमले के शहीदों और पीड़ितों को मेरी श्रद्धांजलि. हम जवानों के सर्वोच्च बलिदान के लिए हमेशा कृतज्ञ रहेंगे.’
इस हमले में आतंकवाद रोधी दस्ते के प्रमुख हेमंत करकरे, एनएसडी कमांडो मेजर संदीप उन्नीकृष्णन, मुंबई के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त अशोक कामटे, वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक विजय सालस्कर और सहायक उप निरीक्षक तुकाराम ओम्ब्ले शहीद हो गए थे. सुरक्षाबलों की कार्रवाई में 9 आतंकवादी मारे गए थे. अजमल कसाब नामक एकमात्र आतंकी जीवित पकड़ा गया था जिसे 21 नवंबर 2012 को फांसी दे दी गई थी.
पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठन लश्कर ए तैयबा के 10 आतंकवादी 26 नवंबर 2008 को समुद्र के रास्ते मुंबई में घुस आए थे और उन्होंने 18 सुरक्षाकर्मियों समेत 166 लोगों की हत्या कर दी थी. करीब 60 घंटे तक चली जवाबी कार्रवाई में लगभग 300 लोग घायल भी हो गए थे. अक्षय कुमार ने ट्वीट कर कहा, ‘मुंबई के लोग 26/11 को कभी नहीं भुलेंगे. मुंबई आतंकी हमले के शहीदों और पीड़ितों को मेरी श्रद्धांजलि. हम जवानों के सर्वोच्च बलिदान के लिए हमेशा कृतज्ञ रहेंगे.’
मुंबई पुलिस के एक ट्वीट का जवाब देते हुए 46 वर्षीय एक्ट्रेस उर्मिला मातोंडकर ने शहीदों की तस्वीरों का एक कोलाज शेयर किया और लिखा, ‘26/11 के शहीदों और पीड़ितों को श्रद्धांजलि. मुंबई शहर के लोगों की मजबूती और खुले दिल को सलाम. आपके बलिदानों के लिए हम सब हमेशा ऋणी रहेंगे और आप हमारे दिलों में रहेंगे.’एक्टर रणवीर शौरी और एक्ट्रेस रवीना टंडन ने भी हमले के पीड़ितों और शहीदों के लिए दुआ करते हुए कहा कि वे उनकी कुर्बानी को कभी नहीं भूल पाएंगे. एक्टर रणदीप हुड्डा ने 26/11 हमले के बम निरोधी श्वान दस्ते का एक वीडियो साझा किया है जिसने हमलों के दौरान कई बमों तथा आरडीएक्स का पता लगाने में मदद की थी.हुड्डा ने ट्वीट किया ‘मुंबई हमले के बाद 12 साल बीत गए. शहीद और पीड़ित हमेशा यादों में रहेंगे.’ आतंकवादियों ने ताजमहल होटल, ओबेरॉय होटल, लियोपोल्ड कैफे, नरीमन (चबाड) हाउस और छत्रपति शिवाजी टर्मिनस रेलवे स्टेशन आदि को निशाना बनाया था.26/11, a day Mumbaikars will never forget. My heartfet tribute to the martyrs and victims of the #MumbaiTerrorAttack. We will forever be indebted to our bravehearts for their supreme sacrifice 🙏🏻
— Akshay Kumar (@akshaykumar) November 26, 2020
12 years of #MumbaiTerrorAttack !While the martyrs and victims will never be forgotten, here's an ode to the pawsome gang, which is a reminder that not all heroes wear uniforms.Video courtesy : @scroll_in#MumbaiAttack #2611Attack pic.twitter.com/AmKPBccVO6
— Randeep Hooda (@RandeepHooda) November 26, 2020
इस हमले में आतंकवाद रोधी दस्ते के प्रमुख हेमंत करकरे, एनएसडी कमांडो मेजर संदीप उन्नीकृष्णन, मुंबई के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त अशोक कामटे, वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक विजय सालस्कर और सहायक उप निरीक्षक तुकाराम ओम्ब्ले शहीद हो गए थे. सुरक्षाबलों की कार्रवाई में 9 आतंकवादी मारे गए थे. अजमल कसाब नामक एकमात्र आतंकी जीवित पकड़ा गया था जिसे 21 नवंबर 2012 को फांसी दे दी गई थी.