मुंबई. बॉलीवुड फिल्ममेकर अशोक पंडित (Ashoke Pandit) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. वह बेबाक राय रखने के लिए मशहूर हैं. इस बार अशोक पंडित ने जेएनयू छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष और सीपीआई नेता कन्हैया कुमार (Kanhaiya Kumar) पर निशाना साधा है.
दरअसल, बिना नाम लिए मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कन्हैया कुमार ने लिखा, ''देश चलाने के लिए छाती नहीं, दिमाग चाहिए.'' सीपीआई नेता के इस ट्वीट पर बॉलीवुड प्रोड्यूसर अशोक पंडित ने निशाना साधा. फिल्ममेकर ने ट्वीट कर कहा, ''यह बात तो बिहार के लोगों ने तुझे पिछले चुनाव में समझा दी थी ! अभी फिर जूते खाने का मन कर रहा है क्या ?''
Vikas Dubey की गिरफ्तारी पर बोले अशोक पंडित- ये CM योगी का डर है
वहीं, विकास दुबे की गिरफ्तारी को लेकर अशोक पंडित ने ट्वीट कर सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) की जमकर तारीफ की है. अशोक पंडित ने विकास दुबे (Vikas Dubey) की गिरफ्तारी का श्रेय यूपी के सीएम योगी को दिया है. दरअसल, कानपुर में आठ पुलिसकर्मियों की हत्या के बाद से फरार चल रहा पांच लाख का इनामी विकास दुबे सातवें दिन उज्जैन के महाकाल मंदिर (Mahakal Temple) से गिरफ्तार हुआ.
अशोक पंडित ने ट्वीट कर कहा- ''योगी आदित्यनाथ जी ने जो डर का माहौल बनाया था, ये उसी का नतीजा है कि विकास दुबे अपने बिल से बाहर निकलने को मजबूर हुआ. अब ये सरेंडर हो या फिर गिरफ्तारी, ये सिर्फ और सिर्फ योगी के डर की वजह से हुआ है.''
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Ashok Pandit, Kanhaiya kumar, PM Modi
FIRST PUBLISHED : July 09, 2020, 21:10 IST