काफी समय से अक्षय कुमार औऱ रजनीकांत की
फिल्म 2.0 की चर्चा है. पहली बार दोनों सिल्वर स्क्रीन पर साथ नजर आने वाले हैं. नवंबर में फिल्म भी रिलीज होने वाली है. मगर उससे पहले मौका है फिल्म के ट्रेलर से रूबरू होने का. 3 नवंबर को 12 बजे का समय पहले ही फिल्म के ट्रेलर लॉन्च के लिए तय कर दिया गया था. अब फिल्म का ट्रेलर लॉन्च हो चुका है और इससे ये साफ तौर पर साबित हो गया है कि
अक्षय कुमार सिर्फ हीरो के रोल में ही नहीं, विलेन के किरदार में भी बखूबी ढल सकते हैं.
फिल्म का ट्रेलर देखकर कहानी के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं मिलती है, लेकिन ये गारंटी जरूर मिलती है कि फिल्म एक मस्ट वॉच होगी. ट्रेलर देखकर ये भी जाहिर है कि फिल्म के विज्युअल इफेक्ट्स पर काफी मेहनत की गई है. बताया जा रहा है कि 3000 टेक्नीशियंस ने इसके लिए काफी मशक्कत की है. फिल्म के वीएफएक्सके लिए श्रीनिवास मोहन ने काम किया है. इन्होंने ही बाहुबली फिल्म के स्पेशल इफेक्ट्स तैयार किए थे. फिल्म को 3डी में शूट किया गया है, जो काफी मुश्किल बताया जाता है.
यहां देखें ट्रेलर
फिल्म के ट्रेलर में जहां अक्षय एक नये अवतार में हैं, वहीं सुपरस्टार रजनीकांत अपने चिर-परिचित अंदाज में लोगों को हैरान करते नजर आएंगे. वह कहते हैं- I will Set your screens on fire.
2.0 में अहम रोल में एमी जैकसन भी हैं. एमी पहले भी अक्षय कुमार के साथ 'सिंह इज ब्लिंग' में काम कर चुकी हैं.
ये भी पढ़ें
जब पोस्टर पर इस अभिनेता का नाम देखकर भड़क गए थे दिलीप कुमार!ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: 2.0, Akshay kumar, Rajnikanth
FIRST PUBLISHED : November 03, 2018, 13:06 IST