विक्की कौशल की 'URI' का BOX OFFICE पर कब्जा, दूसरे दिन कमाए इतने करोड़

विकी कौशल
विक्की कौशल की 'उरी', साल 2016 में हुई सर्जिकल स्ट्राइक पर बनी है. इस फिल्म में विक्की के साथ यामी गौतम ,परेश रावल ,कीर्ति कुलहरि और मोहित रैना भी अहम किरदार में हैं.
- News18Hindi
- Last Updated: January 13, 2019, 6:33 PM IST
बॉलीवुड अभिनेता विक्की कौशल की फिल्म 'उरी' बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो चुकी है. इस फिल्म को ऑडियंस के साथ-साथ क्रिटिक्स भी काफी पसंद कर रहे हैं. ट्रेड एनालिस्ट तरन आदर्श ने ट्विटर पर फिल्म को "इम्पैक्टफुल" बताकर तारीफ की. दर्शकों के इस प्यार से लग रहा है कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई कर सकती है, क्योंकि फिल्म ने ओपनिंग भी शानदार की है. वहीं फिल्म के दूसरे दिन के कलेक्शन भी सामने आ चुके हैं.
सर्जिकल स्ट्राइक पर बनी फिल्म 'उरी' ने रिलीज के दूसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर 12.43 करोड़ का बिजनेस किया. इसके साथ फिल्म ने अभी तक 20.63 करोड़ रुपए कमा लिए हैं. ऐसी उम्मीदें लगाईं जा रही हैं कि फिल्म तीसरे दिन यानी कि रविवार को भी काफी अच्छा कलेक्शन कर सकती है.
विक्की कौशल की उरी साल 2016 में हुई सर्जिकल स्ट्राइक पर बनी है. इस फिल्म में विक्की के साथ यामी गौतम, परेश रावल, कीर्ति कुलहारी और मोहित रैना भी अहम किरदार में हैं. फिल्म के डायरेक्टर आदित्य धर हैं. रॉनी स्क्रूवाला के बैनर तले बनी इस फिल्म के लिए सर्बिया में सेट लगाया गया था. कई चैलेंजेस का सामना कर ये फिल्म तैयार हुई और अब दर्शकों को फिल्म की टीम की ये मेहनत काफी पसंद आ रही है.
एक क्लिक और खबरें खुद चलकर आएंगी आपके पास, सब्सक्राइब करें न्यूज़18 हिंदी WhatsApp अपडेट्स
सर्जिकल स्ट्राइक पर बनी फिल्म 'उरी' ने रिलीज के दूसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर 12.43 करोड़ का बिजनेस किया. इसके साथ फिल्म ने अभी तक 20.63 करोड़ रुपए कमा लिए हैं. ऐसी उम्मीदें लगाईं जा रही हैं कि फिल्म तीसरे दिन यानी कि रविवार को भी काफी अच्छा कलेक्शन कर सकती है.
#UriTheSurgicalStrike witnesses remarkable growth on Day 2 [Sat]... Glowing word of mouth is converting into BO numbers... Growth on Day 2 [vis-à-vis Day 1]: 51.59%... Day 3 [today] should be bigger... Fri 8.20 cr, Sat 12.43 cr. Total: ₹ 20.63 cr. India biz. #Uri
— taran adarsh (@taran_adarsh) January 13, 2019
विक्की कौशल की उरी साल 2016 में हुई सर्जिकल स्ट्राइक पर बनी है. इस फिल्म में विक्की के साथ यामी गौतम, परेश रावल, कीर्ति कुलहारी और मोहित रैना भी अहम किरदार में हैं. फिल्म के डायरेक्टर आदित्य धर हैं. रॉनी स्क्रूवाला के बैनर तले बनी इस फिल्म के लिए सर्बिया में सेट लगाया गया था. कई चैलेंजेस का सामना कर ये फिल्म तैयार हुई और अब दर्शकों को फिल्म की टीम की ये मेहनत काफी पसंद आ रही है.
एक क्लिक और खबरें खुद चलकर आएंगी आपके पास, सब्सक्राइब करें न्यूज़18 हिंदी WhatsApp अपडेट्स