अलका याग्निक के गाने आज भी लोगों के बीच खूब पसंद किए जाते हैं. (फोटो साभारः इंस्टाग्रामः @therealalkayagnik)
मुंबईः बॉलीवुड की प्लेबैक सिंगर अलका याग्निक (Alka Yagnik) का हर कोई दीवाना है. चाहे 90 का दशक हो या आज का समय, हर कोई उनके गानों, उनकी आवाज को सराहता है. अपनी आवाज के दम पर अलका याग्निक फैंस के दिलों पर राज करती हैं और आज ऐसी कलाकार बन गई हैं जो यूट्यूब पर भी तहलका मचा रही हैं. अलका याग्निक 14.8 बिलियन स्ट्रीम्स के साथ यूट्यूब पर सबसे ज्यादा सुनी जाने वाली सिंगर (Alka Yagnik Top Listened Singer On Youtube) बन चुकी हैं. जी हां, पिछले 12 महीनों में अलका याग्निक को सबसे ज्यादा बार सुना गया है, जिसके दम पर वह 2022 की दुनिया की सबसे ज्यादा सुनी जाने वाली आर्टिस्ट बन गई हैं.
अलका याग्निक को लेकर यह खुलासा Liberty Games द्वारा जारी एक डाटा में हुआ है. लिबर्टी गेम्स ने हर देश में टॉप म्यूजिक आर्टिस्ट के बारे में पता लगाने के लिए यूट्यूब के म्यूजिक वीडियो चार्ट से प्ले काउंट का विश्लेषण किया और इसके हैरान कर देने वाले रिजल्ट का खुलासा किया. लिबर्टी गेम्स ने पाया कि दुनिया भर में चार्ट पर इंडीज का दबदबा है.
लिस्ट में कुमार सानू, उदित नारायण का भी नाम
अलका याग्निक के अलावा इस लिस्ट में और भी भारतीय सिंगर्स ने अपनी जगह बनाई. अरिजीत सिंह, कुमार सानू और उदित नारायण जैसे सिंगर्स ने भी दुनिया के टॉप 10 सबसे ज्यादा सुने जाने वाले कलाकारों की सूची में अपनी-अपनी जगह बनाई है, जो कि इन सिंगर्स के फैंस के लिए किसी सरप्राइज से कम नहीं है.
अलका याग्निक के टॉप सॉन्ग
अलका याग्निक के टॉप सॉन्ग्स की बात करें तो उदित नारायण और कुमार सानू जैसे सेनसेशनल सिंगर्स के साथ गाए गए उनके सदाबहार गीत शामिल हैं. उनकी हिट लिस्ट में मेरा दिल भी कितना पागल है, टिप टिप बरसा पानी, ऐ मेरे हमसफर, कुछ कुछ होता है जैसे कुछ ब्लॉकबस्टर गाने शामिल हैं, जिन्होंने अलका को टॉप सिंगर्स की सूची में पहला स्थान दिलाया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Alka Yagnik, Bollywood, Youtube