को कैंसर होने की खबर को उनके भाई रणधीर कपूर ने अफवाह करार दिया है. दरअसल
29 सितंबर को एक ट्वीट किया था कि वह इलाज के लिए अमेरिका जा रहे हैं. कुछ दिनों के लिए उन्होंने काम से छुट्टी ली है. इसके कुछ दिन बाद ये कयास लगाए जाने लगे कि ऋषि कपूर कैंसर से पीड़ित हैं.
बुधवार देर शाम कई समाचार स्रोतों पर ये खबर नजर आई कि ऋषि कपूर थर्ड स्टेज के कैंसर से पीड़ित हैं. इसके तुरंत बाद ही ऋषि कपूर के परिवार वालों ने उन्हें कैंसर होने की खबर को अफवाह करार दिया है. ऋषि कपूर के भाई रणधीर कपूर ने एक प्रमुख समाचार पत्र से बातचीत में कहा, 'अभी ऋषि के टेस्ट होने बाकी हैं. अभी हमें नहीं पता कि ऋषि को क्या तकलीफ है और वह किस प्रकार की बीमारी से पीड़ित हैं. ऐसे में लोग कैसे यह अंदाजा लगा रहे हैं कि उन्हें कैंसर हो चुका है.
बता दें कि ऋषि कपूर ने अमेरिका जाने से पहले किए गए ट्वीट में लिखा था कि 45 साल से काम करते हुए मेरे शरीर ने काफी कुछ सहा है और अब इसे तुरंत ध्यान देने की जरूरत है. ऋषि कपूर के साथ उनकी पत्नी नीतू कपूर और बेटे रणबीर कपूर भी अमेरिका गए हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : October 04, 2018, 16:43 IST