सोनाली बेंद्रे
सोनाली बेंद्रे काफी समय से न्यूयॉर्क में अपना इलाज करा रही हैं. वह कैंसर से ग्रस्त हैं और अक्सर सोशल मीडिया के जरिये अपनी हेल्थ से जुड़े अपडेट शेयर करती रहती हैं. कैंसर जैसी बीमारी से जूझते हुए भी सोनाली ने अपना सकारात्मक रवैया बनाये रखते हुए जिस तरह की पोस्ट शेयर की हैं, वो भी अपने आप में मिसाल बनता जा रहा है. हाल ही में उन्होंने अपनी एक और फोटो शेयर की है. इसमें उन्होंने बताया है कि किस तरह कीमोथैरेपी की वजह से उनकी आंखों की रोशनी काफी कम हो गई थी और वो कुछ पढ़ नहीं पा रही थीं.
उन्होंने इस पोस्ट के साथ भी अपनी एक तस्वीर शेयर की थी. इसमें उनके हाथ में एक किताब दिख रही है. इस फोटो के साथ उन्होंने लिखा- अब अगली बुक की अनाउंसमेंट का समय आ गया है. लास्ट बुक में थोड़ा समय लग गया क्योंकि कीमोथेरेपी की वजह से नजर थोड़ी कमजोर हो गई थी. इस वजह से मुझे बुक पढ़ने में दिक्कत हो रही थी. अब सब ठीक हो गया है.
.
Tags: Priyanka Chopra, Protect from cancer, Sonali Bendre
WWE को मिला नया World Heavyweight चैंपियन, सेथ रोलिंस ने एजे स्टाइल को हराया, ट्रिपल एच ने मनाया जश्न
सुपरस्टार ने पहले गोविंदा को फिल्म के लिए मनाया, फिर सेट पर धमकाया, डर से शूटिंग करने नहीं पहुंचे चीची
बेपनाह खूबसूरत, लेकिन कद से मात खा गईं 5 हीरोइन, जया बच्चन को भी होना पड़ा था निराश, फिर मेहनत से पलट दी कायनात