होम /न्यूज /मनोरंजन /स्टार किड्स के 'सेंटा क्लॉज' करण जौहर, अब किस पर हैं मेहरबान? 2023 में इन युवा एक्टर्स को करेंगे लॉन्च

स्टार किड्स के 'सेंटा क्लॉज' करण जौहर, अब किस पर हैं मेहरबान? 2023 में इन युवा एक्टर्स को करेंगे लॉन्च

करण जौहर ने कई स्टार किड्स को लॉन्च किया है. (फोटो साभार: Instagram@karanjohar)

करण जौहर ने कई स्टार किड्स को लॉन्च किया है. (फोटो साभार: Instagram@karanjohar)

करण जौहर (Karan Johar) पर बॉलीवुड में नेपोटिज्म को बढ़ावा देने के आरोप लगते रहे हैं. उन्हें बॉलीवुड माफिया तक कहा गया, ...अधिक पढ़ें

नई दिल्ली: करण जौहर (Karan Johar) ने आलिया भट्ट, वरुण धवन और जाह्नवी कपूर जैसे स्टार किड्स को अपनी फिल्मों से बॉलीवुड में लॉन्च किया था. बीते दिनों, करण जौहर के बचपन की दोस्त और स्टार काजोल ने मजाक में उनसे कहा था कि स्टार किड्स के बिना फिल्में बनाकर दिखाएं, पर ऐसा नहीं है कि उन्होंने अपनी फिल्मों में आउटसाइडर्स को मौका नहीं दिया, हालांकि स्टार किड्स के प्रति उनका प्यार जगजाहिर है. वे भी बड़े फिल्मी परिवार से ताल्लुक रखते हैं, इसलिए स्टार किड्स के साथ उनका कनेक्शन सिर्फ पेशेवर नहीं, निजी भी है. वे साल 2023 में दो स्टार किड्स को अपनी फिल्मों से लॉन्च करने की तैयारी में हैं.

करण जौहर एक और स्टार किड को सिल्वर स्क्रीन पर पेश करने की तैयारी कर रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, वे एक ऐसी फिल्म का निर्माण कर रहे हैं जिसमें लीड एक्टर के रूप में सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान हैं. Kayoze Irani इस फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं. यह इब्राहिम की डेब्यू फिल्म होगी.

Bollywood Santa claus, Karan Johar launch star kids, Ibrahim Ali Khan debut, Shanaya Kapoor Debut, Star kids Launch 2023, Nepotism Karan Johar, Kayoze Irani Film with Ibrahim Ali Khan, Karan Johar upcoming films, Karan Johar direction, करण जौहर सेंटा क्लॉज, करण जौहर लॉन्च इब्राहिम अली खान, शनाया कपूर

2023 में इब्राहिम अली खान को लॉन्च करेंगे करण जौहर. (फोटो साभार: करण जौहर इंस्टाग्राम@kayozeirani)

काजोल-पृथ्वीराज सुकुमारन के साथ नजर आएंगे इब्राहिम अली खान
ऐसी भी चर्चाएं हैं कि मलयालम स्टार पृथ्वीराज सुकुमारन फिल्म में एक अहम रोल निभाने के लिए तैयार हैं. खबरों की मानें तो फिल्म में स्टार एक्ट्रेस काजोल भी अहम रोल में होंगी. यह फिल्म एक इमोशनल थ्रिलर होगी, जिसकी कहानी कश्मीर में आतंकवाद के इर्द-गिर्द बुनी गई है.

Bollywood Santa claus, Karan Johar launch star kids, Ibrahim Ali Khan debut, Shanaya Kapoor Debut, Star kids Launch 2023, Nepotism Karan Johar, Kayoze Irani Film with Ibrahim Ali Khan, Karan Johar upcoming films, Karan Johar direction, करण जौहर सेंटा क्लॉज, करण जौहर लॉन्च इब्राहिम अली खान, शनाया कपूर

शनाया कपूर एक सोशल मीडिया स्टार हैं. (फोटो साभार: Instagram@shanayakapoor02)

शनाया कपूर ‘बेधड़क’ से शुरू करेंगी एक्टिंग का सफर
एक्टर संजय कपूर और ‘फैबुलस लाइव्स ऑफ बॉलीवुड वाइव्स’ स्टार महीप कपूर की बेटी शनाया कपूर साल 2023 में डेब्यू करेंगी. शनाया एक्ट्रेस के तौर पर फिल्म ‘बेधड़क’ से बॉलीवुड में कदम रखेंगी. फिल्म में शनाया के साथ लक्ष्य लालवानी और गुरफतेह पीरजादा होंगे. सुनने में आया है कि यह फिल्म करण जौहर के डायरेक्शन में बनेगी. बता दें कि शनाया ने साल 2020 की फिल्म ‘गुंजन सक्सेना: द कारगिल गर्ल’ में असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर काम किया था.

Tags: Ibrahim Ali Khan, Karan johar, Shanaya Kapoor

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें