नई दिल्ली: शनिवार शाम को इंडियन क्रिकेटर विराट कोहली (Virat Kohli) ने टेस्ट कप्तानी से खुद को अलग कर लिया. लगभग 7 सालों तक टीम की कप्तानी के बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर कप्तानी छोड़ने की जानकारी दी. विराट कोहली की कप्तानी इस तरह अचानक छोड़ने से उनके फैंस को गहरा झटका लगा है. फिल्म इंडस्ट्री के क्रिकेट लवर्स भी अब उनकी कप्तानी छोड़ने के फैसले पर सोशल मीडिया पर लिख रहे हैं. इंस्टाग्राम पर रणवीर सिंह से लेकर कई स्टार्स ने उन्हें ‘किंग’ कहा है.
विराट कोहली ने पोस्ट शेयर कर लिखा है. ‘ये सात सालों पिछले सात साल से लगातार कड़ी मेहनत और हर रोज टीम को सही दिशा में पहुंचाने की कोशिश रही. मैंने अपना काम पूरी ईमानदारी से किया और कोई भी कसर नहीं छोड़ी लेकिन हर सफर का एक अंत होता है, मेरे लिए टेस्ट की कप्तानी को खत्म करने का यही सही वक्त है. इस सफर में काफी उतार चढ़ाव देखने को मिले हैं, लेकिन कोशिश में किसी ने भी कोई भी कसर नहीं छोड़ी है. मैंने हमेशा अपना 120 फीसदी देने की कोशिश की है, अगर मैं कुछ नहीं कर सकता हूं तो मैं समझता हूं कि मेरे लिए वह चीज़ सही नहीं है. विराट ने लिखा कि वह इस फैसले को लेकर पूरी तरह से पक्के हैं.
सुपरस्टार रणवीर सिंह ने उनके फैसले पर इंस्टाग्राम पर लिखा है, ‘किंग हमेशा किंग ही रहेगा’. साथ ही उन्होंने हार्ट और क्राउन का इमोजी शेयर किया है. वहीं, पॉपुलर एक्टर नकुल मेहता ने लिखा, ‘आपकी सेवा के लिए धन्यवाद. भारतीय टेस्ट टीम को हमारी अब तक की सर्वश्रेष्ठ टूरिंग टीम बना दिया.’
रितेश देशमुख ने विराट कोहली के लिखा है,’कोई आश्चर्य नहीं कि लोग उन्हें क्यों ‘किंग कोहली’ कहते हैं. आपकी कप्तानी में भारत महान ऊंचाइयों पर पहुंचा, प्रिय @imVkohli हमें इतना गौरवान्वित करने के लिए धन्यवाद. भारत का दिल कोहली के लिए धड़कता है.
अर्जुन रामपाल ने भी विराट कोहली के लिए खास ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा है- ‘क्यों यार? @imVkohli आप एक अद्भुत कप्तान हैं और आपने हमारे की इतनी अच्छी कप्तानी की है. आपके और कप्तानों के दिमाग में क्रिकेट के कई और साल हैं. मुझे आशा है कि यह निर्णय अल्पकालिक होगा. फिर भी, कोई आपके निर्णय का सम्मान करता है. सभी अविश्वसनीय यादों के लिए धन्यवाद.’
आपको बता दें कि टीम इंडिया ने उनकी कप्तानी में साउथ अफ्रीका के साथ टेस्ट सीरिज 2-1 से हार गई थी. उन्होंने 2014 में टेस्ट टीम की कप्तानी पहली बार संभाली थी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Ranveer Singh, Virat Kohli