बॉलीवुड सितारे इंडियन क्रिकेट टीम की जीत पर झूम रहे हैं. (फोटो साभार: Instagram@faroutakhtar@bachchan)
नई दिल्ली: जावेद अख्तर (Javed Akhtar), अभिषेक बच्चन, एसएस राजामौली और सुष्मिता सेन समेत फिल्म जगत के तमाम सितारे ‘टी20 वर्ल्ड कप’ मैच में पाकिस्तान पर भारत की जीत से बेहद खुश हैं. भारत ने शानदार जीत दर्ज की और विराट कोहली (Virat Kohli) नाबाद 82 रन बनाकर लौटे.
विराट कोहली ने अपने दम पर भारत को पाकिस्तान के खिलाफ मैच जिताया है. अभिषेक बच्चन ने ट्वीट किया, ‘किंग कोहली!! जावेद अख्तर ने विराट की पारी पर सबसे मजेदार प्रतिक्रिया दी. वे लिखते हैं, ‘विराट आपको सात खून माफ, बहुत-बहुत धन्यवाद. जीते रहो.’ एसएस राजामौली ने लिखा, ‘किंग कोहली. आपको सलाम.’
वरुण धवन और कार्तिक आर्यन ने टीम इंडिया की जीत पर डांस करके खुशी जताई. विवेक अग्निहोत्री ने लिखा, ‘बधाई हो टीम इंडिया. विराट कोहली को यूं ही किंग नहीं कहा जाता. भारतीय खुशी में चारों तरफ पटाखे फोड़ रहे हैं. दिवाली पर भारतीयों की खुशी दोगुनी हो गई है.’ हर्षवर्धन कपूर ने लिखा, ‘शानदार पारी. विराट कोहली अब तक के सबसे महान खिलाड़ी हैं.’ रितेश देशमुख ने लिखा, ‘क्या यह अब तक के सबसे महान मैचों में से एक है?’
View this post on Instagram
सुष्मिता सेन ने लिखा, ‘क्या गेम था. विराट कोहली, आपको सलाम. चीयर करने से मेरी आवाज बैठ गई. प्रीति जिंटा ने ट्वीट किया, ‘ओह माई गॉड! आज रात क्या खेल था. क्या मेरा दिल पागलों की तरह धड़क रहा था. क्या शानदार जीत है. वाह, विराट कोहली, आपका जज्बा पसंद है. सभी मुस्कुराते हुए चेहरों को दीपावली की शुभकामनाएं.’
View this post on Instagram
भारत-पाकिस्तान मैच के दौरान एक ऐसा भी वक्त था, जब भारतीय टीम मुश्किल में थी. टीम 10 ओवरों में 4 विकट पर सिर्फ 45 रन बनाकर संघर्ष कर रही थी, लेकिन विराट और हार्दिक पांड्या ने मैच को संभाला. विराट कोहली अंत तक टिके रहे और टीम इंडिया को जीत दिलाकर लौटे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Abhishek bachchan, Bollywood news, Javed akhtar, Virat Kohli
2.8 करोड़ में बिका, IPL खेलने के लिए पहुंचा था मुंबई, एयरपोर्ट पर हुई अनहोनी, तौलिए में गुजारने पड़े 3 दिन
IPL का कप्तान मतलब हार! वर्ल्ड कप में 3 कप्तानों ने गाड़े झंडे, पर टी20 लीग में फिसड्डी साबित हुए
'RRR', 'KGF 2' या 'बाहुबली 2'... सबसे ज्यादा कमाई करने में कौन है टॉप पर, किसकी रेटिंग है सबसे हाई