15 अगस्त 2018 की सुबह से ठीक पहले विशाल भारद्वाज ने अपनी आने वाली फिल्म पटाखा का ट्रेलर रिलीज किया था. फिल्म की कहानी भारत-पाकिस्तान के आपकी रिश्तों के थीम पर बुनी गई है, ऐसे में विशाल ने इसके ट्रेलर लॉन्च के लिए एकदम सही तारीख चुनी थी.
अब फिल्म का दूसरा ट्रेलर भी जारी किया जा चुका है. इस फिल्म में दो बहनों की कहानी दिखाई गई है. इन बहनों के रिश्ते भारत-पाकिस्तान के संबंधों की तरह ही उलझे हुए हैं. बहनों के रोल में हैं दंगल गर्ल सान्या मल्होत्रा और टीवी एक्ट्रेस राधिका मदान.
फिल्म के दूसरे ट्रेलर में सान्या और राधिका पहले से भी ज्यादा दमदार अदाकारी दिखाती नजर आ रही हैं. इस ट्रेलर में दोनों की शादीशुदा जिंदगी दिखाई गई है. कैसे दोनों एक ही घर में शादी करके जाती हैं और फिर उनके आपसी मतभेदों के चलते उनके घर का बंटवारा कर एक को स्वच्छ भारत का नाम दिया जाता है और एक को पाकिस्तान.इस ट्रेलर को देखते हुए हंसी नहीं रुकती है और एक अच्छी फिल्म देखने का इंतजार तेज होने लगता है.
ट्रेलर में सान्या और राधिका के साथ सुनील ग्रोवर भी अहम किरदार में हैं. ट्रेलर के आखिर में लिखा हुआ आता है- युद्ध आरंभ- 28 सितंबर. दरअसल ये फिल्म की रिलीज तारीख है. 28 सितंबर को फिल्म रिलीज होने वाली है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : September 25, 2018, 18:38 IST