अपनी रिलीज से पहले काफी विवादों में चल रही है. हाल ही में एक याचिकाकर्ता ने बॉम्बे हाईकोर्ट में फिल्म के कुछ सीन्स के खिलाफ याचिका दाखिल की थी. जिस पर कोर्ट ने अपना फैसला सुना दिया है.
याचिकाकर्ता ने अपनी याचिका में लिखा कि फिल्म में रानी लक्ष्मीबाई की छवि को धूमिल करने का प्रयास किया जा रहा है जिस कारण फिल्म से ऐसे सीन हटाए जाएं जोकि आपत्तिजनक हों. इस पर कोर्ट ने याचिकाकर्ता की याचिका को खारिज करते हुए कहा कि फिल्म 25 जनवरी को ही रिलीज होगी.
बता दें फिल्म 'मणिकर्णिका' 25 जनवरी को रिलीज किए जाने के लिए तैयार है. खबरों के मुताबिक फिल्म को 50 देशों में हिंदी, तमिल और तेलुगू भाषा में रिलीज किया जाएगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : January 24, 2019, 13:55 IST