जाह्नवी कपूर फिल्म 'मिली' में नजर आएंगी. (फोटो साभार: Instagram@janhvikapoor@boney.kapoor)
नई दिल्ली: फिल्म निर्माता बोनी कपूर (Boney Kapoor) ने एक घटना का खुलासा करते हुए बताया कि कैसे उन्होंने अपनी बेटी जाह्नवी कपूर को बिना मक्खन के ग्रिल्ड फिश ऑर्डर करने के लिए डांटा था, जब वे अपनी पत्नी दिवंगत बॉलीवुड स्टार श्रीदेवी और जाह्नवी के साथ न्यूयॉर्क में छुट्टियां मना रहे थे. उन्होंने बताया, ‘मैंने जाह्नवी को केवल एक बार डांटा था, जब हम छुट्टी के लिए न्यूयॉर्क में थे. वहां एक रेस्तरां में जाह्नवी ने बिना मक्खन वाली ग्रिल्ड फिश का ऑर्डर दे दिया था और मैंने कहा कि बिना मक्खन के मछली खाने में क्या मजा है?
वे जाह्नवी के साथ फिल्म ‘मिली’ का प्रचार करने कपिल शर्मा शो में आए थे, जहां उन्होंने अपने जीवन के कई दिलचस्प किस्से सुनाए. जाह्नवी अपनी मां की तरह ही डाइट को लेकर काफी जागरूक हैं और उन्होंने बहुत कम उम्र में ही डाइटिंग शुरू कर दी थी. बोनी ने बताया, ‘उन्होंने 13 साल की उम्र में डाइटिंग शुरू कर दी थी. कभी-कभी लोग उनकी टांग खींचते थे और वे कभी मोटी नहीं थीं, वे सिर्फ स्वस्थ थीं. इस वजह से, उन्होंने डाइटिंग और सब कुछ शुरू कर दिया. जाह्नवी के साथ बाहर जाते समय मैं तनाव में रहता था, क्योंकि वे ऐसे रेस्तरां का चयन करती थीं, जहां उन्हें अपनी डाइट के हिसाब का भोजन मिले. श्रीदेवी भी ऐसा ही करती थीं.’
बोनी ने अपने शेफ को उनके साथ यात्रा करने के लिए कहा, ताकि वह उनके लिए घर पर उचित भारतीय भोजन तैयार कर सकें. वे कहते हैं, ‘वे दोनों टीम बनाते थे और एक ऐसी जगह का चयन करते थे, जहां उन्हें उनकी तरह का भोजन मिलता था. कई बार हम अपने शेफ को अपने साथ यात्रा कराते थे, इसलिए मुझे उन्हें फोन करना पड़ता था और उन्हें कुछ भारतीय खाना तैयार रखने के लिए कहना पड़ता था. मैं घर आऊंगा और खाऊंगा, क्योंकि रेस्तरां में वह केवल भोजन का स्वाद लेने जा रहे हैं.’
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Boney Kapoor, Janhvi Kapoor