बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) आज 6 मार्च को अपना 25वां जन्मदिन मना रही हैं. आज उनके जन्मदिन मौके पर उनकी फैमिली सहित फैन्स और बॉलीवुड सितारे सोशल मीडिया के जरिए उन्हें बधाई दे रहे हैं. इसी बीच इस खास मौके पर उनके पिता निर्माता बोनी कपूर (Boney Kapoor) ने अंदाज में विश किया है। बोनी ने जाह्नवी की एक अनदेखी बचपन की तस्वीर शेयर कर एक बेहद इमोशनल नोट लिखा है.
बोनी कपूर (Boney Kapoor Wishes Daughter Janhvi) ने जाह्नवी कपूर के बर्थडे पर उनकी एक बचपन की तस्वीर शेयर की हैं जिसको शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, ” हमारी लाइफ की खुशियां, तुम जैसी हो वैसे ही रहन है, सिंपल, डाउन टू अर्थ, हर किसी की इज्जत करना, ये आपकी क्वालिटीज हैं जो आपको चांद के पार ले जाएंगें.. जन्मदिन मुबारक हो बेटा. ”इसी के साथ उन्होंने अलग अलग खुशी वाले इमोजी भी बनाएं.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बोनी कपूर अपने बच्चों के साथ काफी प्यारा रिश्ता शेयर करते हैं. जाह्नवी के अलावा उनके तीन और बच्चे एक्टर अर्जुन कपूर, अंशुला ,और खुशी कपूर हैं. बोनी अपने चारों बच्चों को बेहद प्यार करते हैं और केवल वो ही नहीं, बल्कि, उनके बच्चे भी उन पर जान छिड़कते हैं. अक्सर बोनी अपने सोशल अकाउंट से अपने बच्चों के साथ फोटो और वीडियो शेयर करते हैं.
गौरतलब है कि जाह्नवी (Janhvi Kapoor Birthday) का जन्म साल 1997 को मुंबई में हुआ था. दिवंगत श्रीदेवी (Sridevi) और बोनी कपूर (Boney Kapoor) की बेटी, जाह्नवी ने अपने करियर की शुरुआत साल 2018 में आई फिल्म ‘धड़क’ (Dhadak) से की थीं. जाह्नवी की पहली फिल्म ही हिट साबित हुई थी. इस फिल्म के बाद जाह्नवी को फिल्म ‘घोस्ट स्टोरीज’ (Ghost Stories), ‘गुंजन सक्सेना’ (Gunjan Saxena), ‘रूही’ (Roohi) में देखी गईं. आने वाले दिनों में अब फिल्म ‘दोस्ताना 2’ (Dostana 2) से ‘गुड लक जेरी’ (Good Luck Jerry) और ‘मिली’ (Mili) तक, जाह्नवी अलग-अलग अवतारों में स्क्रीन पर छाने के लिए तैयार हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Boney Kapoor, Janhvi Kapoor, Sridevi