'दृश्यम 2' की ताबड़तोड़ कमाई जारी है. (फोटो साभार-पोस्टर)
नई दिल्ली- अजय देवगन (Ajay Devgn), तब्बू, श्रिया सरन और अक्षय खन्ना की थ्रिलर फिल्म ‘दृश्यम 2’ (Drishyam 2) का बॉक्स-ऑफिस पर जादू लगातार कायम है. रिलीज के दो हफ्ते बाद भी ये फिल्म बॉक्स-ऑफिस पर कसकर पैर जमाए हुए है. वहीं पिछले हफ्ते रिलीज हुई कृति सेनन और वरुण धवन की फिल्म ‘भेड़िया’ (Bhediya) की कमाई की रफ्तार धीमी होते नजर आ रही है. इस फिल्म ने वीकेंड में अच्छी ओपनिंग की थी लेकिन वीक डेज के दौरान इस फिल्म का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है. जानते हैं इन दोनों फिल्मों का अब तक का बॉक्स-ऑफिस कलेक्शन-
18 नवंबर को रिलीज हुई अजय देवगन की ‘दृश्यम 2’ ने बॉक्स-ऑफिस पर ताबड़तोड़ ओपनिंग की थी. इस फिल्म ने रिलीज के सातवें दिन ही बॉक्स-ऑफिस पर सेंचुरी दर्ज कर ली थी. अब ये फिल्म 200 करोड़ के क्लब में शामिल होने की ओर तेजी से बढ़ती नजर आ रही है. इस फिल्म ने अब तक कुल 154.59 करोड़ रुपये का कलेक्शन दर्ज किया है. तीसरे वीकेंड या चौथे हफ्ते में ‘दृश्यम 2’ के 200 करोड़ के क्लब में शामिल होने के आसार नजर आ रहे हैं. वीक डेज में टिकट के दाम कम किए जाने के बावजूद ‘दृश्यम 2’ का सोमवार और मंगलवार का कुल कलेक्शन 10 करोड़ रुपये रहा है.
वहीं अगर कृति सेनन और वरुण धवन की फिल्म ‘भेड़िया’ की बात करें तो ये फिल्म अब तक कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई है. 25 नवंबर को रिलीज हुई ‘भेड़िया’ को ‘दृश्यम 2’ के लिए एक बड़ी चुनौती माना जा रहा था लेकिन ऐसा होते नजर नहीं आ रहा है. ‘भेड़िया’ ने रिलीज के चार दिनों में महज 32.40 करोड़ रुपये की कमाई की है. इस फिल्म ने सोमवार और मंगलवार को बड़े सिनेमाघरों में महज 3.32 करोड़ रुपये की कमाई की है.
#Drishyam2 is displaying strong legs at the #BO… Should hit ₹ 175 cr in *Weekend 3*, while the DOUBLE CENTURY should happen in *Week 3* [weekdays] or *Weekend 4*… [Week 2] Fri 7.87 cr, Sat 14.05 cr, Sun 17.32 cr, Mon 5.44 cr, Tue 5.15 cr. Total: ₹ 154.49 cr. #India biz. pic.twitter.com/MDFTfoYVbd
— taran adarsh (@taran_adarsh) November 30, 2022
बता दें, बॉक्स-ऑफिस पर आने वाले हफ्ते में कोई बड़ी फिल्म रिलीज न होने के कारण ‘भेड़िया’ के कलेक्शन में बढ़ोतरी होने की उम्मीद जताई जा रही है. तगड़े वीएफएक्स वाली फिल्म ‘भेड़िया’ को बनाने में कुल 60 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं. वहीं ‘दृश्यम 2’ को बनाने में 50 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं.
#Bhediya at *national chains*… WEEK 1: *Day 4* vs *Day 5* biz…
⭐️ #PVR: 82 lacs / 75 lacs
⭐️ #INOX: 54 lacs / 53 lacs
⭐️ #Cinepolis: 35 lacs / 33 lacs
⭐️ Total: ₹ 1.71 cr / ₹ 1.61 crNote: Ticket rates are reduced on weekdays. pic.twitter.com/Uf8wkQMuqx
— taran adarsh (@taran_adarsh) November 30, 2022
मलयालम फिल्म की रीमेक है ‘दृश्यम 2’-
‘दृश्यम 2’ मलयालम स्टार मोहनलाल की फिल्म ‘दृश्यम 2’ पर आधारित है. अजय देवगन और तब्बू की ‘दृश्यम 2’ साल 2015 में आई फिल्म ‘दृश्यम’ का सीक्वल है. वहीं ‘भेड़िया’ में वरुण धवन इच्छाधारी भेड़िया बने नजर आ रहे हैं. इस फिल्म को क्रिटिक्स द्वारा भी बहुत अच्छे रिव्यु नहीं दिए गए हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Ajay devgan, Entertainment news., Kriti Sanon, Tabu, Varun Dhawan
मशहूर अभिनेत्री का ट्विटर पर क्रिकेटर को आया मैसेज, हुई लंबी बातें, फिर प्रेग्नेंट हो गई और बिन शादी बनी मां
सबसे ज्यादा हिट फिल्में देने में शाहरुख खान से आगे हैं ये 3 सुपरस्टार, चौंका देगा तीसरा नाम, देखें LIST
ऋषभ पंत के साथ मिलकर तोड़ा ‘गाबा का घमंड’…रोहित ने धांसू ऑलराउंडर को दी वाइल्ड-कार्ड एंट्री!