बॉक्स ऑफिस पर छा गए रणवीर सिंह, 'सिंबा' ने कमाए इतने करोड़...

रणवीर सिंह
फिल्म ने पांचवे दिन तक 124.54 करोड़ का बिजनेस किया. जिसके बाद ये आंकड़े यहीं नहीं थमे और अब फिल्म के 6ठे दिन की कमाई के आंकड़े भी सामने आ चुके हैं.
- News18Hindi
- Last Updated: January 3, 2019, 5:19 PM IST
बॉलीवुड बॉक्स ऑफिस पर साल 2018 के अंतिम शुक्रवार को रिलीज हुई रणवीर सिंह की फिल्म 'सिंबा' का जादू दर्शकों पर चल चुका है. जहां फिल्म ने रिलीज के पहले दिन 20.72 करोड़ रुपए के कारोबार के साथ शानदार शुरुआत की. वहीं फिल्म ने पांचवे दिन तक 124.54 करोड़ का बिजनेस किया. जिसके बाद ये आंकड़े यहीं नहीं थमे और अब फिल्म के 6ठे दिन के आंकड़े भी सामने आ चुके हैं.
रोहित शेट्टी द्वारा निर्देशित फिल्म 'सिंबा' ने 6th दिन में 14.47 करोड़ का बिजनेस किया जिसके साथ ही फिल्म का कलेक्शन 139.03 करोड़ हो गया है. ट्रेड एनालिस्ट तरन आदर्श ने फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के बारे में बताते हुए ट्वीट किया.
रणवीर सिंह की फिल्म 'सिंबा' को दर्शकों ने बहुत पसंद किया है. जहां इस फिल्म को फिल्म क्रिटिक्स ने भी हरी झंडी दे दी है. इसके साथ ही फिल्म में सारा अली खान का भी काम सराहा जा रहा है, जहां उनकी भी जमकर तारीफ हो रही है.
एक क्लिक और खबरें खुद चलकर आएगी आपके पास, सब्सक्राइब करें न्यूज़18 हिंदी WhatsApp अपडेट्स
रोहित शेट्टी द्वारा निर्देशित फिल्म 'सिंबा' ने 6th दिन में 14.47 करोड़ का बिजनेस किया जिसके साथ ही फिल्म का कलेक्शन 139.03 करोड़ हो गया है. ट्रेड एनालिस्ट तरन आदर्श ने फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के बारे में बताते हुए ट्वीट किया.
#Simmba is a SMASH HIT... Continues to collect in double digits, even after New Year celebrations have ended... This one is not slowing down soon... Fri 20.72 cr, Sat 23.33 cr, Sun 31.06 cr, Mon 21.24 cr, Tue 28.19 cr, Wed 14.49 cr. Total: ₹ 139.03 cr. India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) January 3, 2019
रणवीर सिंह की फिल्म 'सिंबा' को दर्शकों ने बहुत पसंद किया है. जहां इस फिल्म को फिल्म क्रिटिक्स ने भी हरी झंडी दे दी है. इसके साथ ही फिल्म में सारा अली खान का भी काम सराहा जा रहा है, जहां उनकी भी जमकर तारीफ हो रही है.
एक क्लिक और खबरें खुद चलकर आएगी आपके पास, सब्सक्राइब करें न्यूज़18 हिंदी WhatsApp अपडेट्स