होम /न्यूज /मनोरंजन /अनन्या पांडे-विजय देवरकोंडा की फिल्म 'लाइगर' में बॉक्सिंग लेजेंड माइक टॉयसन की एंट्री, स्टार्स ने किया जोरदार स्वागत

अनन्या पांडे-विजय देवरकोंडा की फिल्म 'लाइगर' में बॉक्सिंग लेजेंड माइक टॉयसन की एंट्री, स्टार्स ने किया जोरदार स्वागत

फिल्म 'लाइगर (Liger)' में एक इंटरनेशनल बॉक्सिंग स्टार माइक टॉयसन (Mike Tyson) की एंट्री होने वाली है. साभार: @MikeTyson instagram

फिल्म 'लाइगर (Liger)' में एक इंटरनेशनल बॉक्सिंग स्टार माइक टॉयसन (Mike Tyson) की एंट्री होने वाली है. साभार: @MikeTyson instagram

फिल्म 'लाइगर (Liger)' में एक इंटरनेशनल बॉक्सिंग स्टार माइक टॉयसन (Mike Tyson) की एंट्री होने वाली है. इस मूवी की स्टार ...अधिक पढ़ें

  • News18Hindi
  • Last Updated :

    मुंबई: तेलुगू सुपरस्टार और नॉर्थ इंडिया में ‘अर्जुन रेड्डी’ के नाम से मशहूर विजय देवरकोंडा (Vijay Deverakonda) अनन्या पांडे (Ananya Pandey) के साथ बड़े पर्दे पर दिखाई देने वाले हैं. हाल ही में दोनों की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘लाइगर (Liger)’ का फर्स्ट लुक रिलीज किया गया. अब इस फिल्म से जुड़ी एक बड़ी जानकारी सामने आ रही है. फिल्म ‘लाइगर (Liger)’ में एक इंटरनेशनल बॉक्सिंग स्टार माइक टॉयसन (Mike Tyson) की एंट्री होने वाली है.

    बॉक्सिंग स्टार माइक टॉयसन (Mike Tyson) की फिल्म ‘लाइगर (Liger)’ में एंट्री की खबर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है. इस मूवी की स्टार कास्ट अनन्या पांडे (Ananya Pandey) और विजय देवरकोंडा (Vijay Deverakonda) ने खुद सोशल मीडिया पर इस खबर की जानकारी अपने फैंस से शेयर की है. बस कुछ मिनट पहले ही अनन्या पांडे ने इंसेटाग्राम पर माइक टॉयसन (Mike Tyson) की वेलकम वीडियो शेयर की है. उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘नमस्ते टॉयसन, इतिहास में पहली बार, इंडियन स्क्रीन के लिए मास्टर ऑफ द रिंग डायनामाइट माइक टॉयसन #Liger में एंट्री कर रहे हैं.’ यहां देखें पोस्ट.

    अनन्या पांडे के अलावा इस फिल्म में मेन लीड निभा रहे विजय देवरकोंडा (Vijay Deverakonda) ने भी ट्विटर पर पोस्ट करते हुए इस बात की जानकारी दी. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘हमने आपसे पागलपन का वादा किया था और हम अभी इसकी शुरुआत कर रहे हैं. पहली बार भारतीय पर्दे पर, हमारे सामूहिक ड्रामा #LIGER में शामिल होने आ रहे हैं, बॉक्सिंग के भगवान, द लीजेंड, द बीस्ट, द ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम. आयरन माइक टायसन. #नमस्ते टॉयसन.’ यहां देखें पोस्ट.

    बता दें, इस फिल्म में विजय देवरकोंडा और अनन्या पांडे लीड रोल में नजर आएंगे, जो कि हिंदी और तेलुगू भाषा में होगी. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इसके अलावा ‘लाइगर’ कई और भाषाओं में डब होगी. ये फिल्म अनन्या की पहली साउथ फिल्म (South Indian Film) होगी और विजय का पहली बॉलीवुड एक्ट्रेस के साथ काम होगा. फिल्म को पुरी जगन्नाध (Puri Jagannadh) डायरेक्ट कर रहे हैं. वहीं, करण जौहर (Karan Johar) ने फिल्म को प्रोड्यूस किया है.

    Tags: Ananya Pandey, Vijay Deverakonda

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें