ये बच्ची बॉलीवुड की फेमस और खूबसूरत एक्ट्रेस हैं (फोटो साभार: kiaraaliaadvani/Instagram)
Guess Celebs: अपने पापा की बाहों में आराम से सोई हुई इस नन्ही बच्ची को पहचानिए तो जानें. पापा की ये परी अब बड़े होकर बॉलीवुड की पॉपुलर एक्ट्रेस बन गई हैं और एक से बढ़कर एक हिट फिल्में दी हैं. अपने अभिनय प्रतिभा के साथ साथ अपनी खूबसूरती से फैंस का मन मोह लेने वाली एक्ट्रेस की सोशल मीडिया पर शानदार फैन फॉलोइंग है. दिग्गज एक्टर अशोक कुमार और सईद जाफरी इस बच्ची के रिश्तेदार लगते हैं.
आए दिन सुर्खियों में रहने वाली इस एक्ट्रेस को पहचानने के लिए हम आपको कुछ क्लू देते है, शायद आप अंदाजा लगा पाए. इस बच्ची ने बड़े होकर मास कॉम्यूनिकेशन की पढ़ाई की. जुलाई में पैदा हुईं और माता पिता ने जो नाम रखा था वह बॉलीवुड की स्टार एक्ट्रेस का नाम है. इस बच्ची ने फिल्मों में कदम रखते ही अपना नाम बदल लिया. अब शायद आपने इस एक्ट्रेस को पहचान लिया हो.
पापा की परी हैं कियारा आडवाणी
अगर अब भी नहीं पहचान पाए तो चलिए हम खुलासा कर ही देते हैं. ये नन्ही सी बच्ची कियारा आडवाणी है जिसकी शक्ल अपने पापा से काफी मिलती जुलती है. कियारा के पापा जगदीप आडवाणी अपनी बेटी से बहुत प्यार करते हैं और हमेशा उन्हें सपोर्ट करते हैं. अपने बचपन की यादों को एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर शेयर कर अपने पापा को जन्मदिन की बधाई दी थी. एक तस्वीर में तो बहुत छोटी है, एक में उसकी मम्मी भी नजर आ रही हैं, इसमें थोड़ी बड़ी है और एक में तो आज की कियारा है. इन तस्वीरों को शेयर कर कैप्शन में एक्ट्रेस ने लिखा था ‘वह हमेशा मेरे सपोर्ट में रहते हैं. हैप्पी बर्थडे पापा’.
View this post on Instagram
सलमान की सलाह पर आलिया से कियारा कर लिया अपना नाम
बता दें कि साल 2014 में फिल्म ‘फुगली’ से बॉलीवुड में कदम रखने वाली कियारा आडवाणी का नाम उनके मम्मी पापा ने आलिया आडवाणी रखा था, लेकिन ‘फुगली’ रिलीज होने से पहले अपना नाम बदल कर कियारा कर लिया. सलमान खान की सलाह पर एक्ट्रेस ने अपना नाम बदला था, क्योंकि उनका कहना था कि आलिया नाम की एक्ट्रेस पहले से ही इंडस्ट्री में हैं. कहते हैं कि आलिया से कियारा नाम भी प्रियंका चोपड़ा की फिल्म ‘अंजाना अंजानी’ के किरदार कियारा के नाम से प्रभावित होकर रखा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Alia Bhatt, Kiara Advani, Salman khan, Throwback pictures