होम /न्यूज /मनोरंजन /'CANDY' का ट्रेलर हुआ रिलीज! रोनित रॉय और ऋचा चड्ढा कर देंगे आपको हैरान

'CANDY' का ट्रेलर हुआ रिलीज! रोनित रॉय और ऋचा चड्ढा कर देंगे आपको हैरान

ओटीटी प्लेटफॉर्म 'वूट सेलेक्ट' पर वेब सीरीज 'कैंडी' 8 सितंबर 2021 से स्ट्रीम होना शुरू होगी. (फोटो साभारः YouTube/Voot)

ओटीटी प्लेटफॉर्म 'वूट सेलेक्ट' पर वेब सीरीज 'कैंडी' 8 सितंबर 2021 से स्ट्रीम होना शुरू होगी. (फोटो साभारः YouTube/Voot)

वेब सीरीज 'कैंडी' (CANDY) 8 सितंबर को 'वूट सेलेक्ट' (Voot Select) पर रिलीज होगी. सीरीज की कहानी राजनीति, महत्वाकांक्षा, ...अधिक पढ़ें

    नई दिल्लीः डिजिटल प्लेटफॉर्म ‘वूट सेलेक्ट’ (Voot Select) की ओरिजिनल सीरीज ‘कैंडी’ (CANDY) दर्शकों को मनोरंजन का भरपूर डोज देने के लिए तैयार है. सीरीज का ट्रेलर रिलीज हो गया है, जो काफी रोमांचक, आकर्षक और लुभावना है और कई ट्विस्ट और टर्न से भरा हुआ है. इसे आशीष आर शुक्ला (Ashish R Shukla) ने निर्देशित किया है. रोनित रॉय (Ronit Roy) और ऋचा चड्ढा (Richa Chadha) के अभिनय से सजी सीरीज ‘कैंडी’ दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर देगी. ‘कैंडी’ का प्लॉट एक मर्डर मिस्ट्री के इर्द-गिर्द बुना गया है, जिसमें सस्पेंस, पॉलिटिक्स, डर और उम्मीद के कई रंग देखने को मिलेंगे.

    शो के ट्रेलर लॉन्च होने से दर्शकों को इस जबरदस्त थ्रिलर की झलक मिली है. ऑप्टिमिस्टिक्स एंटरटेनमेंट ने इसे प्रोड्यूस किया है. ऋचा चड्ढा, रोनित रॉय और अन्य एक्टर्स का अभिनय न सिर्फ उम्मीद जगाता है, बल्कि आपको शो से बांधे भी रखेगा. ट्रेलर देखने के बाद दर्शकों में इसे लेकर रोमांच बढ़ गया है.

    View this post on Instagram

    A post shared by Voot Select (@vootselect)

    ऋचा चड्ढा ने एक बातचीत में कहा, ‘मुझे हमेशा अपने रोल के साथ एक्सपेरिमेंट करना पसंद रहा है. वूट सेलेक्ट की सीरीज ‘कैंडी’ में एक पुलिसकर्मी का एक अलग रोल निभाने का मौका है. एक पुलिसकर्मी का रोल निभाना वाकई में चुनौतियों से भरा था. देखने के लिए तैयार हो जाएं कि कैसे रूद्रकुंड की डीएसपी रत्ना पाप से पर्दा उठाती हैं.’

    ये भी पढ़ें: ‘पठान’ से लेकर ‘लाल सिंह चड्ढा’ तक, इन 8 फिल्मों के लिए एक्टर्स को मिली मुंह मांगी रकम

    वहीं, रोनित रॉय का कहना है, ‘कैंडी का प्लॉट वाकई में रोमांचक है. यह एक ऐसी कहानी है, जिसमें रहस्य और डर की कई परतें हैं. मुझे कई टैलेंटेड एक्टर्स और डायरेक्टर्स के साथ काम करने का मौका मिला है और यह कोई अलग नहीं है…’ बता दें कि ओटीटी प्लेटफॉर्म ‘वूट सेलेक्ट’ पर यह सीरीज 8 सितंबर 2021 से स्ट्रीम होना शुरू होगी.

    Tags: Richa Chadha, Upcoming web series on OTT

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें