जैकी भगनानी के जे जस्ट म्यूजिक के लव सांग 'नैन रोंदे रहंदे' का टीजर जारी (फोटो साभार: Instagram@jackkybhagnani)
मंबई: जैकी भगनानी ने अपने बैनर जस्ट म्यूजिक के तहत बना टैलेंटेड एक्टर आहेन वातिश के आने वाले सॉन्ग ‘नैन रोंदे रहंदे’ से प्रदा उठा दिया है, इस गाने के आते ही चारों ओर गाने की चर्चा हो रही है. बिना किसी देरी के, मेकर्स ने अपने दिल को छू लेने वाले सॉन्ग ‘नैन रोंदे रहंदे’ को दर्शकों के सामने पेश कर दिया है. हाल ही में इस शानदार पंजाबी गाने का टीजर रिलीज किया गया है.
जैकी भगनानी के जस्ट म्यूजिक के बैनर तले कई बेहतरीन गाने बनाए जा चुके हैं. दर्शक भी उनके गानों को काफी पसंद करते हैं. अब व्यूअर्स उनके नए सॉन्ग को लेकर एक्साइटेड हैं. अपनी निरंतर होड़ को जारी रखते हुए, जस्ट म्यूजिक ने कुछ दिनों पहले आहेन वातिश से अपने आगामी पंजाबी गीत ‘नैन रोंदे रहंदे’ का ऐलान किया था और अब वे इस दिल छू लेने वाले सॉन्ग का के टीजर लेकर आए हैं. जैसा कि टीज़र गाने के बारे में सब कुछ कहता है, यह दिल छू लेने वाल पंजाबी सॉन्ग अपनी अद्भुत रचना के साथ हमारे दिलों को जीतने में कामयाब रहता है. यह शानदार गाना 18 अक्टूबर को रिलीज के लिए पूरी तरह तैयार है.
View this post on Instagram
इस बीच, जस्ट म्यूजिक ने बोल्ड और विचित्र रकुल प्रीत सिंह स्टारर अपने पहले पैन इंडिया म्यूजिक वीडियो माशूका के लिए सुर्खियां बटोरीं। इस गाने को अपार सफलता हासिल हुई थी और दर्शकों ने भी इस गाने को भरपूर प्यार दिया था.
जानकारी के लिए बता दें. जे जस्ट म्यूजिक ‘पहली मुलाकत’ और ‘अल्लाह वे’ जैसे गाने बनाने के लिए खासतौर पर मशहूर है. लेबल में कुछ आइकोनिक सिंगल भी शामिल हैं, जिनमें टाइगर श्रॉफ स्टारर ‘वंदे मातरम’, आलिया भट्ट के साथ ‘प्रादा’ और ‘मुस्कुराएगा इंडिया’ जिसमें अक्षय कुमार, टाइगर श्रॉफ, आयुष्मान खुराना, कृति सेनन, विक्की कौशल, तापसी पन्नू, जैसे कुछ स्टार्स शामिल हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Entertainment news.