होम /न्यूज /मनोरंजन /सीबीआई प्रवक्ता ने बताया, अभी भी जारी है सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस की जांच

सीबीआई प्रवक्ता ने बताया, अभी भी जारी है सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस की जांच

सुशांत सिंह राजपूत और सीबीआई लोगो.

सुशांत सिंह राजपूत और सीबीआई लोगो.

केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) के प्रवक्ता ने बताया कि, सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के मौत से जुड़ी सीबीआई जा ...अधिक पढ़ें

    मुंबई. एक्टर सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस (Sushant Singh Rajput Suicide Case) में केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने सोमवार को बड़ा बयान दिया है. केंद्रीय जांच ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि, सुशांत सिंह राजपूत के मौत से जुड़ी सीबीआई जांच अभी भी जारी है और सभी पहलुओं को पूरी बारीकी से से देखा जा रहा है. यह जानकारी एजेंसी ने सोमवार को दी.

    7 साल पहले बड़े पर्दे पर कदम रखने वाले सुशांत सिंह राजपूत (34) इस वर्ष 14 जून को मुंबई के बांद्रा स्थित अपने अपार्टमेंट में संदेहास्पद परिस्थितियों में मृत पाए गए थे. उन्होंने ‘काई पो चे’ फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू किया था.




    सुशांत के पिता के. के. सिंह ने पटना के राजेंद्रनगर थाने में सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती और उनके परिवार के खिलाफ कथित तौर पर आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज कराया था. इसके बाद सीएम नीतीश कुमार ने सीबीआई जांच के लिए केंद्र सरकार को पत्र लिखा था. इसके बाद से मामले की जांच सीबीआई कर रही है.

    " isDesktop="true" id="3282012" >

    बिहार पुलिस को दी गई शिकायत में के. के. सिंह ने आरोप लगाए हैं कि रिया चक्रवर्ती और उनके परिवार के लोगों ने राजपूत की संपत्ति में हेरफेर की. चक्रवर्ती ने टीवी इंटरव्यू में इन आरोपों से इंकार किया. सिंह के वकील विकास सिंह ने राजपूत की मौत के मामले में सीबीआई जांच की धीमी गति पर पिछले हफ्ते ‘दुख’ जताया था.

    रिया चक्रवर्ती समेत अन्य लोगों पर पटना में दर्ज है मुकदमा
    सुशांत सिंह राजपूत के पिता के.के. सिंह (74) ने 28 जुलाई को पटना में रिया चक्रवर्ती, उनके परिवार के सदस्यों सहित छह अन्य लोगों के खिलाफ उनके बेटे को कथित रूप से आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज कराया. इन सभी के खिलाफ पटना में पुलिस ने भादंसं की धाराओं 341, 342 (आपराधिक तरीके से बंधक बनाना), 380 (जिस घर में रहें, वहां चोरी करना), 406 (आपराधिक विश्वासघात), 420 (धोखाधड़ी) और 306 (आत्महत्या के लिए उकसाना) में मामला दर्ज किया है. सिंह ने टीवी एवं फिल्म एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती पर आरोप लगाया कि उसने अपना करियर संवारने के लिए मई 2019 में सुशांत से दोस्ती की थी.

    Tags: CBI, Sushant Singh CBI news, Sushant Singh Rajput Case, Sushant Singh Rajput Suicide

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें