नई दिल्ली. सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय (Ministry of Information and Broadcast) ने सोमवार को स्पष्ट किया कि फिल्मों और टीवी कार्यक्रमों की शूटिंग (shooting of films and TV programs) के लिए जारी मानक परिचालन प्रक्रिया (SOP) वेब सीरिज (Web Series) सहित सभी तरह के मीडिया प्रोडक्शन पर लागू होगा.
मंत्रालय की ओर से यह स्पष्टीकरण फिल्म और टेलीविजन कार्यक्रमों की शूटिंग दोबारा बहाल करने के लिए जारी एसओपी के एक दिन बाद आया है. मंत्रालय ने कहा कि कोविड-19 महामारी को रोकने के लिए जारी निर्देशक सिद्धांत और एसओपी ‘सभी तरह के मीडिया प्रोडक्शन जिनमें फिल्म, टेलीविजन कार्यक्रम, वेब सीरीज और सभी इलेक्ट्रॉनिक माध्यम के लिए तैयार होने वाली सामग्री की शूटिंग पर लागू होंगे.’
प्रकाश जावड़ेकर (Prakash Javadekar) ने रविवार (23 अगस्त) को ये नियम जारी किए. इस दौरान उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य मंत्रालय और गृह मंत्रालय से विचार-विमर्श करने के बाद एसओपी को अंतिम रूप दिया गया है. उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण के मद्देनजर जारी किए गए दिशानिर्देशों के आधार पर फिल्मों और टीवी धारावाहिकों के लिए शूटिंग शुरू की जा सकती है.
उल्लेखनीय है कि मंत्रालय द्वारा शूटिंग लिए जारी निर्देशित करने वाले सिद्धांत और एसओपी में सामाजिक दूरी का अनुपालन, कैमरे के सामने आने वाले अभिनेता या व्यक्ति के अलावा शूटिंग में शामिल सभी लोगों के लिए मास्क पहनने का निर्देश आदि शामिल है.
फिल्मों की शूटिंग की बात करें तो इन दिनों आमिर खान और अक्षय कुमार जैसे अभिनेता अपनी आने वाले प्रोजेक्ट्स की शूटिंग शुरू कर चुके हैं. इसके लिए दोनोंं विदेश भी पहुंच गए थे. इसके अलावा कई टीवी शोज की शूटिंग भी जरूरी एहतियाती उपायों के साथ शुरू की जा चुकी है. कपिल शर्मा ने जब अपने शो की शूटिंग महीनों बाद शुरू की थी तो शो के सेट पर सैनेटाइजेशन, सोशल डिस्टेंसिग और मेडिकल चेकअप जैसी सावधानियां रखी थीं और इन सुरक्षात्मक उपायों का वीडियो बनाकर शेयर किया था.undefined
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Prakash Javadekar, Shooting, Web Series
FIRST PUBLISHED : August 24, 2020, 21:12 IST