चिरंजीवी, रवि तेजा-स्टारर फिल्म का शीर्षक 'वाल्टेयर वीरैया' रखा गया (फोटो साभार: youtube/Mythri Movie Makers)
निर्देशक के एस रवींद्र की एक्शन एंटरटेनर फिल्म का टाइटल ‘वाल्टेयर वीरैया’ रखा गया है. इस फिल्म में तेलुगू स्टार चिरंजीवी और रवि तेजा अहम भूमिका में नजर आने वाले हैं, एक टीजर के माध्यम से इस मच अवेटेड फिल्म के टाइटल का ऐलान किया गया है. एनाउंसमेंट करने वाली यूनिट ने यह भी खुलासा किया कि ये फिल्म साल 2023 में संक्रांति के त्योहार पर रिलीज की जाएगी.
देखा जाए तो फिल्म ‘वाल्टेयर वीरेय्या’ के टीजर से यह साफ हो जाता है कि चिरंजीवी की इस फिल्म में भी वो सारे एलिमेंट होंगे जो उनके फैंस अक्सर उनकी फिल्मों में देखने आते हैं. बात अगर फिल्म के टीजर की करें तो शीर्षक टीजर की शुरूआत एक विशाल जहाज में बैठे एक खलनायक के साथ होती है, जो वाल्टेयर वीरैया का मजाक उड़ाता है। फिर, मेगास्टार आतें है, जो एक उपयुक्त उत्तर के रूप में, जहाज को आग लगा देते हैं।
होगी पुराने चिरंजीवी की वापसी
शीर्षक टीजर फैंस को काफी पसंद आ रहा है. क्योंकि उन्हें लगता है कि इस फिल्म में पुराने चिरंजीवी की वापसी होने वाली है. अभिनेता का उठना-बैठना, चलने की शैली, शरीर की भाषा और कैरेक्टर सब कुछ चिरंजीवी के पुराने ब्लॉकबस्टर किरदारों से मेल खाते हैं.
अहम भूमिका में नजर आएंगी श्रुति हासन
बता दें कि फिल्म में चिरंजीवी के साथ श्रुति हासन भी अहम भूमिका में नजर आने वाली हैं. बात अगर फिल्म के हर पहलु की करें तो ये पूरी तरह एक एक्शन एंटरटेनर फिल्म हैं. जिसका निर्माण मैथरी मूवी मेकर्स के नवीन यरनेनी और वाई रविशंकर ने बड़े पैमाने पर किया है, जबकि जीके मोहन सह-निर्माता हैं. निरंजन देवरामन फिल्म के संपादक हैं, जबकि सुष्मिता कोनिडेला इसकी कॉस्ट्यूम डिजाइनर हैं. साथ ही फिल्म के कहानी और संवाद बॉबी ने खुद लिखे हैं, कोना वेंकट और के चक्रवर्ती रेड्डी ने स्क्रिप्ट लिखी है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Chiranjeevi