नई दिल्ली. कोरोना वायरस (Coronavirus) का असर दुनियाभर में पड़ा है. भारत में भी इस वायरस का प्रकोप अब तक जारी है. देश में अब तक 85 लाख से ज्यादा कोरोना केसेज आ चुके हैं, जिसमें से 79 लाख लोग इस जंग को जीत चुके हैं, लेकिन इस बीमारी के कारण एक लाख से ज्यादा लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी. इस बीमारी की चपेट में मनोरंजन जगत के कई सितारे भी अब तक आ चुके हैं और अब साउथ फिल्मों के दिग्गज अभिनेता
चिरंजीवी (Chiranjeevi) भी कोरोना से पीड़ित हो गए हैं.
ट्वीट कर दी जानकारी
चिरंजीवी ने इस बात की जानकारी खुद अपने ट्वीट अकाउंट पर दी है. उन्होंने एक ट्वीट करते हुए कहा कि फिल्म 'आचार्य' के शूट से पहले उन्होंने प्रोटोकॉल के तहत अपना कोविड टेस्ट कराया, जिसमें वह पॉजिटिव पाए गए. उन्होंने यह भी बताया कि उनके अंदर कोरोना के कोई लक्षण नहीं हैं. फिलहाल वह सेल्फ क्वारंटाइन में हैं. उन्होंने उन लोगों से कोरोना टेस्ट करवाने की अपील की है, जो पिछले 5 दिनों में उनसे मिले हैं.
तेलंगाना के सीएम और नागार्जुन से हुई थी मुलाकात
बता दें, 7 नवंबर को चिरंजीवी की हैदराबाद के प्रगति मैदान में तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव से मुलाकात हुई थी. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस दौरान उन्होंने मास्क नहीं लगाया हुआ था. रिपोर्ट्स की मानें तो उन्होंने सिर्फ अपने मास्क को अपने हाथ में पकड़ा हुआ था. इस दौरान साउथ के सुपरस्टार नागार्जुन भी वहां मौजूद थे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Chiranjeevi, Coronavirus
FIRST PUBLISHED : November 09, 2020, 14:03 IST