एक्स बिग बॉस-7 कंटेस्टेंट और टीवी की जानी पहचानी एक्ट्रेस काम्या पंजाबी अस्पताल में भर्ती हैं. तेज बुखार और उल्टी होने के चलते उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया.
काम्या को कांदिवली के गोकुल अस्पताल में भर्ती कराया गया था. खबर ही कि उनकी हालत अब ठीक है और उन्हें जल्द डिस्चार्ज कर दिया जाएगा.
एक वेबसाइट पर छपी खबर के मुताबिक काम्या ने बताया, 'मेरी तबीयत काम के स्ट्रेस के चलते खराब हो गई थी. मैं तेज बुखार में भी काम कर रही थी और लंबे समय से रेस्ट नहीं किया था. अब यहां से डिस्चार्ज होने के बाद मुझे सीधे सेट पर पहुंचना है क्योंकि एक सीन के लिए मेरा इंतजार चल रहा है'.
काम्या ने बताया, 'मैं करीब एक महीने से बीमार चल रही थी. लगातार शूटिंग के चलते मेरी सेहत बिगड़ रही थी. इस बीच मैं दवाइयां लेती रही ताकि मेरे काम पर असर ना पड़े. लेकिन बीती रात तबीयत ज्यादा बिगड़ गई और अस्पताल में भर्ती होने के अलावा मेरे पास कोई और ऑप्शन नहीं था.'
बता दें कि काम्या फिलहाल कलर्स के शो शक्ति अस्तित्व के एहसास की में नजर आती हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : June 28, 2017, 09:40 IST