होम /न्यूज /मनोरंजन /आध्यात्म की तलाश में भारत आई, बन गई बॉलीवुड की नंबर-1 डांसर, यहीं रचाई शादी, अब कहां हैं याना गुप्ता?

आध्यात्म की तलाश में भारत आई, बन गई बॉलीवुड की नंबर-1 डांसर, यहीं रचाई शादी, अब कहां हैं याना गुप्ता?

याना के सरनेम पर मत जाइये याना यूरोप के देश चेज रिपब्लिक की रहने वाली थी.  (फोटो साभार-Instagram)

याना के सरनेम पर मत जाइये याना यूरोप के देश चेज रिपब्लिक की रहने वाली थी. (फोटो साभार-Instagram)

बॉलीवुड में आइटम नंबर 'बाबू जी जरा धीरे चलो' करने के बाद याना गुप्ता को काफी शौहरत मिली थी. इस गाने के बाद याना को बॉली ...अधिक पढ़ें

मुंबई. साल 2003 में विवेक ओबेरॉय और दिया मिर्जा स्टारर फिल्म ‘दम’ का गाना ‘बाबू जी जरा धीरे चलो’ खूब हिट रहा. इस गाने ने पार्टियों से लेकर आर्केस्ट्रा में धूम मचा दी. इस गाने में भैंस पर बैठकर एक गोरी लड़की ने एंट्री ली. माथे पर लंबा टीका और मॉडलिंग वाला छरहरा शरीर देख लोग दीवाने हो उठे. इस गाने में आइटम डांस कर रही इस लड़की का नाम याना गुप्ता था.

याना के सरनेम पर मत जाइये याना यूरोप के देश चेज रिपब्लिक की रहने वाली थी. याना मॉडलिंग की दुनिया में काफी नाम कमाने के बाद शांति की तलाश में ओशो के आश्रम आईं थीं. यहां याना की मुलाकात सत्यकाम गुप्ता से हुई. दोनों के बीच प्यार हो गया और शादी कर ली. इसके बाद याना ने बॉलीवुड में अपने करियर का सफर शुरू किया.

बॉलीवुड की बनी नंबर-1 आइटम डांसर
याना गुप्ता का पूरा नाम याना सिनकोवा था. गरीब परिवार में जन्मी याना ने स्कूल की पढ़ाई पूरी करने के बाद मॉडलिंग की दुनिया में काम करना शुरू कर दिया. याना ने खूब मेहनत की और देश में टॉप मॉडल बन गईं. इतना ही नहीं याना ने यूरोप से लेकर जापान तक कई प्रोजेक्ट्स पर काम किया. मॉडलिंग करियर के एक लंबे दौर से गुजर चुकीं याना को अपने प्रोफेशन ऊब होने लगी. इसके बाद याना ने शांति की तलाश शुरू कर दी.

याना को सलाह के दौरान किसी ने भारत के शहर पुणे में बने ओशो आश्रम जाने की सलाह दी. याना शांति की तलाश में भारत आ गईं और ओशो आश्रम में रहने लगीं. यहां याना की मुलाकात सत्यकाम गुप्ता से हुई. दोनों के बीच दोस्ती हुई और प्यार हो गया. याना ने भी भारत को ही अपना घर बनाने का फैसला लिया. याना ने सत्यकाम से शादी कर ली औक याना सिनकोवा अब याना गुप्ता बन गईं. सत्यकाम बॉलीवुड में सक्रिय थे इसलिए उन्हें यहां काम करने की सलाह दी गई. याना ने भारत में भी मॉडलिंग करने का फैसला लिया. याना ने यहां काम तलाशना शुरू कर दिया.

डब्बू रत्नानी से मिलीं और बदल गई जिंदगी
बॉलीवुड के मशहूर मॉडल फोटोग्राफर डब्बू रत्नानी से याना ने मुलाकात की और अपने क्रेडेंशियल्स बताए. डब्बू ने प्रोजेक्ट के आते ही याना को फोन किया और उनका पोर्टफोलियो तैयार कर दिया. इसके बाद याना को काम मिलना शुरू हो गया.

साल 2003 में विवेक ओबेरॉय की फिल्म दम में याना को आइटम डांस नंबर के लिए चुना गया. इस फिल्म के गाने ‘बाबू जी जरा धीरे चलो’ में याना ने धूम मचा दी. भैंसे पर बैठकर एंट्री लेने वाली याना को खूब पसंद किया गया. कई साल तक ये गाना महफिलों की शान बना रहा. याना का भी करियर चमक गया. इसके बाद याना को कई बॉलीवुड फिल्म में काम किया. जिनमें से रखत, चलो दिल्ली, मर्डर-2 और दशहरा जैसी फिल्में शामिल हैं. अब याना गुप्ता बीते कुछ सालों से फिल्मों से दूर हैं. आखिरी बार याना को साल 2018 में फिल्म दशहरा में नजर आईं थीं.

Tags: Bollywood news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें