Dabangg-3 देखकर भड़के लोग, सलमान खान के फैन बोले- ऐसा क्यों किया?

बॉक्स ऑफिस को हो सकता है बड़ा नुकसान
सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म 'दबंग 3' (Dabangg 3) देखकर निकले लोगों ने ट्विटर पर अपने रिव्यूज दिए हैं. रिव्यूज को देखकर ऐसा मालूम होता है कि सलमान खान की ये फिल्म दर्शकों की उम्मीदों पर खरी नहीं उतरी है.
- News18Hindi
- Last Updated: December 20, 2019, 1:43 PM IST
मुंबई. बॉलीवुड (Bollywood) के दबंग खान कहे जाने वाले एक्टर सलमान खान ने 2019 के जाते-जाते बड़ा धमाका करने की ठानी थी. जिसके चलते आज यानी 20 दिसंबर को सलमान खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'दबंग 3' (Dabangg 3) रिलीज हो गई है. इस फिल्म के प्रमोशन में सलमान खान (Salman Khan) ने जितनी मेहनत की, उतनी ही उनके फैन की उम्मीदें बढ़ीं. वहीं इस फिल्म की रिलीज के बाद सोशल मीडिया पर (Dabangg 3 Twitter Reviews) लोगों से मिले रिव्यूज को देखकर ऐसा मालूम होता है कि सलमान खान की ये फिल्म दर्शकों की उम्मीदों पर खरी नहीं उतरी है.
सलमान की फिल्म 'दबंग 3' देखकर निकले लोगों ने इसे लेकर ट्विटर पर अपनी राय रखी है. जहां एक तरफ सलमान के कुछ फैंस को ये फिल्म खूब पसंद आई वहीं दूसरी तरफ लोगों ने इसे लेकर जबरदस्त नाराजगी जाहिर की है. हैरानी वाली बात तो ये है कि इसमें सलमान के जबरा फैन भी शामिल हैं. फिल्म देखकर निकले सलमान खान के एक फैन ने ट्विटर पर लिखा- 'मुझे फ्री में टिकट मिला लेकिन फिल्म देखकर निकला तो लगा कि फ्री में भी इस फिल्म का टिकट क्यों ले लिया. लेकिन फैन हूं तो कल टिकट खरीदकर भी देखूंगा. कब तक सलमान भाई कब तक, या तो सही से फिल्में बनाओ नहीं तो रिटायमेंट ले लो.'

'दबंग 3' देखकर आए एक ट्विटर यूजर ने फिल्म का मजाक उड़ाते हुए लिखा- 'लगता है कि 'दबंग 3' काफी जल्दी में बनाई गई है और मालूम होता है कि 'राधे' के बनाने में इससे भी ज्यादा जल्दी की जाएगी... ईद पर आएगा ना? डरेगा तो नहीं?' वहीं दूसरे ने लिखा 'दबंग 3 का एक लाइन में रिव्यू घटिया और फ्लॉप फिल्म. इसे पांच में से 1 स्टार और वो भी सिर्फ फिल्म के म्यूजिक और लिरिक्स की वजह से.'वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा- 'दबंग 3 का फर्स्ट हाफ टॉर्चर से भरा हुआ है. सोनाक्षी सिन्हा और सलमान के द्वारा दिए गए टॉर्चर से मेरे ऑफिस बॉयज थिएटर छोड़कर चले गए हैं और मेरी पत्नी भी कुछ ठीक महसूस नहीं कर रही है.' हालांकि कईयों को सलमान खान की ये फिल्म पसंद भी आई और वो तारीफों के पुल बांधते हुए दिखे. वहीं देखना होगा कि ऐसे में पहले दिन सलमान खान, सोनाक्षी सिन्हा, सई मांजरेकर और किच्चा सुदीप स्टारर फिल्म 'दबंग 3' कैसी कमाई कर पाती है.
ये भी पढ़ें- CAA पर रजनीकांत ने कही ऐसी बात, ट्विटर पर लोगों ने बुरी तरह किया ट्रोल
सलमान की फिल्म 'दबंग 3' देखकर निकले लोगों ने इसे लेकर ट्विटर पर अपनी राय रखी है. जहां एक तरफ सलमान के कुछ फैंस को ये फिल्म खूब पसंद आई वहीं दूसरी तरफ लोगों ने इसे लेकर जबरदस्त नाराजगी जाहिर की है. हैरानी वाली बात तो ये है कि इसमें सलमान के जबरा फैन भी शामिल हैं. फिल्म देखकर निकले सलमान खान के एक फैन ने ट्विटर पर लिखा- 'मुझे फ्री में टिकट मिला लेकिन फिल्म देखकर निकला तो लगा कि फ्री में भी इस फिल्म का टिकट क्यों ले लिया. लेकिन फैन हूं तो कल टिकट खरीदकर भी देखूंगा. कब तक सलमान भाई कब तक, या तो सही से फिल्में बनाओ नहीं तो रिटायमेंट ले लो.'

दबंग 3 पर लोगों ने किए ऐसे कमेंट
ये भी पढ़ें- CAA पर रजनीकांत ने कही ऐसी बात, ट्विटर पर लोगों ने बुरी तरह किया ट्रोल