होम /न्यूज /मनोरंजन /Dadasaheb Phalke International Film Festival 2023: आल‍िया भट्ट बनी बेस्‍ट एक्‍ट्रेस, 'द कश्‍मीर फाइल' बनी बेस्‍ट फिल्‍म, देखें पूरी ल‍िस्‍ट

Dadasaheb Phalke International Film Festival 2023: आल‍िया भट्ट बनी बेस्‍ट एक्‍ट्रेस, 'द कश्‍मीर फाइल' बनी बेस्‍ट फिल्‍म, देखें पूरी ल‍िस्‍ट

दादा साहेब फाल्के इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल 2023 में आल‍िया, रेखा और व‍िद्या तीनों को पुरस्कार म‍िले हैं.  (Viral Bhayani)

दादा साहेब फाल्के इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल 2023 में आल‍िया, रेखा और व‍िद्या तीनों को पुरस्कार म‍िले हैं. (Viral Bhayani)

Dadasaheb Phalke International Film Festival 2023 Winner: यह भारत सरकार द्वारा दिया जाना वाला प्रतिष्ठित दादा साहब फाल् ...अधिक पढ़ें

सोमवार को मुंबई में दादा साहेब फाल्के इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल 2023 (Dadasaheb Phalke International Film Festival 2023) का आयोजन हुआ. इस इवेंट में बॉलीवुड की कई द‍िग्‍गज हस्‍त‍ियां शाम‍िल हुई. यहां न‍िर्देशक एसएस राजामौली की फिल्‍म ‘आरआरआर’ (RRR) को इंटरनेशनल फिल्‍म ऑफ द ईयर का अवॉर्ड द‍िया गया, ज‍बकि न‍िर्देशक व‍िवेक अग्‍न‍िहोत्री की फिल्‍म ‘द कश्‍मीर फाइल्‍स’ (The Kashmir Files) को बेस्‍ट फिल्‍म का अवॉर्ड द‍िया गया. वहीं इस साल की बेस्‍ट एक्‍ट्रेस का अवॉर्ड आल‍िया भट्ट (Alia Bhatt) ने अपने नाम क‍िया है. आइए आपको इन पुरस्‍कारों की पूरी ल‍िस्‍ट बताते हैं. बता दें कि यह भारत सरकार द्वारा दिया जाना वाला प्रतिष्ठित दादा साहब फाल्के पुरस्कार नहीं है. यह एक निजी संस्था द्वारा सिनेमा में योगदान के लिए अलग-अलग शख्सियतों को दिया जाता है.

एक्‍ट्रेस आल‍िया भट्ट को ‘गंगूबाई काठ‍ियावाड़ी’ के ल‍िए बेस्‍ट एक्‍ट्रेस का अवॉर्ड म‍िला. इस दौरान इवेंट में पहुंची आल‍िया गुजरे जामाने की एक्‍ट्रेस रेखा के साथ पोज देती नजर आईं. आल‍िया और रेखा का ये साड़ी वाला लुक कमाल का लग रहा था. वहीं आलिया के पति और बॉलीवुड एक्‍टर रणबीर कपूर को उनकी फिल्‍म ‘ब्रह्मास्‍त्र’ के लिए बेस्‍ट एक्‍टर का पुरस्‍कार द‍िया गया. प‍िछले साल की सुपरहिट फिल्‍म ‘कांतारा’ के लि‍ए एक्‍टर ऋषभ शेट्टी को बेस्‍ट प्रॉम‍िस‍िंग एक्‍टर का पुरस्‍कार द‍िया गया.

Dadasaheb Phalke Award, Dadasaheb Phalke Awards 2023, Dadasaheb Phalke Awards 2023 Winner, Dadasaheb Phalke Award 2023 Winner List, The Kashmir Files, Best Film Award The Kashmir Files, Best Actor Award, Ranbir Kapoor, Best Actress Award, Alia Bhatt, Anupama, Best Serial, Dadasaheb Phalke, Rekha, Varun Dhawan, dada saheb phalke award

अनुपम खेर और वरुण धवन रेड कारपेट पर साथ द‍िखे. वहीं आल‍िया भी रेखा को गले लगाते हुए नजर आईं. (Viral Bhayani)

इन पुरस्‍कारों में वरुण धवन को उनकी फिल्‍म ‘भेड़‍िया’ के ल‍िए क्रिट‍िक्‍स चॉइस बेस्‍ट एक्‍टर अवॉर्ड द‍िया गया है. वहीं प‍िछले साल ‘द कश्‍मीर फाइल्‍स’, ‘ऊंचाई’ और ‘कांतारा’ जैसी फिल्‍मों में नजर आ चुके अनुपम खेर को मोस्‍ट वर्सेटाइल एक्‍टर ऑफ द‍ ईयर के अवॉर्ड से नवाजा गया. वहीं क्रिट‍िक्‍स बेस्‍ट एक्‍ट्रेस अवॉर्ड एक्‍ट्रेस व‍िद्या बालन को उनकी फिल्‍म ‘जलसा’ के ल‍िए द‍िया गया. बेस्‍ट डायरेक्‍टर का अवॉर्ड न‍िर्देशक आर बाल्‍की को उनकी फिल्‍म ‘चुप’ के ल‍िए द‍िया गया.

फ‍िल्‍मों के साथ ही टीवी की कैटेग‍िरी में भी ये पुरस्‍कार द‍िए गए. टेलीव‍िजन सीरीज ऑफ द ईयर का पुरस्‍कार ‘अनुपमा’ को द‍िया गया. वहीं बेस्‍ट एक्‍टर इन टेलीव‍िजन सीरीज जेन इमाम को द‍िया गया. ये उन्‍हें सीरियल ‘फना’ के ल‍िए द‍िया गया. वहीं बेस्‍ट एक्‍ट्रेस का अवॉर्ड एक्‍ट्रेस तेजस्‍वी प्रकाश को उनके सीरियल ‘नाग‍िन’ के ल‍िए द‍िया गया. इस साल आउट स्‍टैंड‍िंग कंट्र‍िब्‍यूशन इन फिल्‍म इंडस्‍ट्री का पुरस्‍कार रेखा को द‍िया गया.

Tags: Alia Bhatt, Anupamaa, Rekha, The Kashmir Files

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें