मुंबई. कोरोना रोज रुला रहा है. क्या आम, क्या खास लोगों के निधन की खबरों ने सभी को परेशान कर दिया है. कोरोना की वजह से कई सेलेब्स ने दुनिया को अलविदा कह दिया. 80-90 के दशक में कई सुपरहिट फिल्मों में नजर आ चुकीं एक्ट्रेस मीनाक्षी शेषाद्रि (Meenakshi Seshadri) ने लंबे समय से बॉलीवुड की दुनिया से दूरी बनाई हुई हैं, लेकिन उनके फैंस उनकी एक्टिंग के आज भी दीवाने हैं. हाल ही में उनके निधन की अफवाह (Meenakshi Seshadri death rumours) उड़ी, जिसके बाद एक्ट्रेस ने खुद के जिंदा होने का सबूत लोगों को दिया.
दरअसल, एक टीवी चैनल ने हाल ही में अपना पूरा एक एपिसोड 80 और 90 के दशक की सुपरहिट एक्ट्रेस मीनाक्षी शेषाद्रि (Meenakshi Seshadri) के बारे में दिखाया था. चैनल ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया तो मीनाक्षी शेषाद्रि के फैंस को लगने लगा कि उनका निधन हो गया है और हर प्लेटफॉर्म पर एक्ट्रेस को लेकर बात होना शुरू हो गई थी, हालांकि जब मीनाक्षी को इस बारे में पता चला तो उन्होंने खुद इस अफवाह (Meenakshi Seshadri death rumours) को गलत साबित कर दिया.
एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक फोटो शेयर की, जिसमें वे योग करने की मुद्रा में बैठी नजर आ रही हैं. जाहिर है कि उम्र का असर एक्ट्रेस के चेहरे पर दिख रहा है मगर उनकी फिटनेस उनकी उम्र को गलत साबित कर रही है. एक्ट्रेस ने फोटो शेयर करते हुए लिखा- 'डांस पोज'. तस्वीर में मीनाक्षी ने इस दौरान रेड कलर का कुर्ता पहना हुआ है.
हालांकि इस बात पर संशय है कि ये उनकी ऑफिशियल आईडी है कि नहीं क्योंकि इसपर ब्लू टिक मार्क नहीं है. साल 1995 में मीनाक्षी ने इंवेस्टमेंट बैंकर हरीश मैसूर से शादी की. शादी के बाद वो अमेरिका के टेक्सास शहर में शिफ्ट हो गईं. उनके दो बच्चे हैं. मीनाक्षी को डांस का शुरू से शौक था, ऐसे में वो टेक्सास में भारतीय क्लासिकल डांस सिखाती हैं.
मीनाक्षी ने हिंदी के अलावा तमिल और तेलुगु फिल्में भी की हैं. साल 1983 में उन्होंने फिल्म ‘हीरो’ से डेब्यू किया था. फिल्म में उनके अपोजिट जैकी श्रॉफ थे. मीनाक्षी की पहली ही फिल्म हिट रही थी और इसके साथ ही उनकी किस्मत भी चमक गई. उनकी मुख्य फिल्मों में ‘मेरी जंग’, ‘डकैत’, ‘बीस साल बाद’, ‘गंगा जमुना सरस्वती’, ‘जुर्म’, ‘घायल’, ‘आदमी खिलौना है’, ‘दामिनी’ और ‘घातक’ हैं.undefined
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Bollywood, Bollywood actress
FIRST PUBLISHED : May 04, 2021, 09:44 IST