विक्की कौशल का दिखा मजेदार अंदाज. (फोटो साभार: vickykaushal09/Instagram)
मुंबई: विक्की कौशल (Vicky Kaushal) और कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) ने 9 दिसंबर को अपनी शादी की पहली सालगिरह मनाई. अपनी जिंदगी के खास दिन पर विक्की और कैटरीना ने अपनी शादी की तस्वीरें और वेकेशन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कर फैंस को खुश कर दिया. विक्की-कैटरीना को फैंस और फ्रेंड्स की तरफ से खूब बधाई भी मिली. अब विक्की ने अपने सालगिरह के अगले ही दिन एक दिलचस्प वीडियो शेयर किया तो फैंस को मजा आ गया. वहीं शर्वरी वाघ ने इंटरनेट पर आज का बेस्ट वीडियो कहा तो कैटरीना की बहन इसाबेल कैफ भी विक्की की तारीफ करने से खुद को रोक नहीं पाईं.
विक्की कौशल ने इंस्टाग्राम पर एक छोटा सा वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में गार्डन एरिया में एक बड़ी सी चेस बोर्ड के साथ शतरंज की बिसात बिछी दिख रही है. अब आप ये सोच रहे होंगे कि विक्की चेस खेल रहे होंगें लेकिन नहीं, एक्टर यहां शतरंज नहीं बल्कि चेस बोर्ड पर स्टापू खेलते नजर आ रहे हैं. इस वीडियो को शेयर कर विक्की ने कैप्शन में लिखा ‘Bored game’ तो फैंस मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं. आप भी देखिए वीडियो-
View this post on Instagram
शर्वरी वाघ ने आज का बेस्ट वीडियो बता डाला
विक्की कौशल के इस वीडियो को देख फैंस और बॉलीवुड फ्रेंड्स जमकर तारीफ कर रहे हैं. एक फैन ने लिखा ‘अकेले खेलोगे तो बोर ही होगे ना’, दूसरे ने लिखा ‘मास्टर ऑफ द गेम’ तो साली इसाबेल कैफ ने तारीफ करते हुए लिखा ‘Hopscotch champ’. वहीं शरवरी वाघ ने लिखा ‘इंटरनेट पर आज का बेस्ट वीडियो’ तो परजान दस्तूर ने सलाह ही दे डाली, लिखा ‘इस खेल में घोड़ा और हाथी, शेर बनो’. एक फैन ने लिखा ‘चेस बोर्ड का बहुत शानदार इस्तेमाल, लव यू’.
16 दिसंबर को रिलीज हो रही ‘गोविंदा नाम मेरा’
वर्कफ्रंट की बात करें तो विक्की कौशल अपनी अपकमिंग फिल्म ‘गोविंदा नाम मेरा’ का प्रमोशन करने में जुटे हुए हैं. इस फिल्म में विक्की का एक अलग ही अंदाज दर्शकों को देखने को मिलने वाला है. इसके अलावा फिल्म ‘सैम बहादुर’ की शूटिंग भी कर रहे हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Isabelle Kaif, Katrina kaif, Vicky Kaushal
कागजों पर खरीदें सोना! चोरी व गुम होने का डर नहीं, रिटर्न भी मिलता है तगड़ा, जानिए निवेश के नए तरीके
भरी महफिल में रेखा के छुए पैर, लिया आशार्वाद, इस स्टारकिड के बारे में शायद ही जानते होंगे आप
'पठान' की तरह इन फिल्मों का भी हुआ बायकॉट, दीपिका पादुकोण-आमिर खान को मिली थी धमकी, रिलीज के बाद हुई सुपरहिट