अमजद खान का 27 जुलाई 1992 को निधन हुआ था. (File)
मुंबई: बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर अमजद खान (Amjad Khan) एक फिल्म डायरेक्टर भी थे. अमजद खान विलेन का रोल प्ले करने वाले फेमस एक्टर थे. 1975 में आई फिल्म शोले (Sholay) में उनके निभाए किरदार गब्बर सिंह को भला कौन भूल सकता है ? करीब 132 फिल्मों में काम करने वाले अमजद खान 27 जुलाई 1992 को दुनिया को अलविदा कह गए थे. ‘शोले’ एक ऐसी फिल्म है जिसके हर कैरेक्टर, संवाद और गाने दर्शक 46 साल बाद भी याद रखे हुए हैं. इस फिल्म का हर किरदार अपने आप में अनोखा है लेकिन गब्बर सिंह का अंदाज सबसे जुदा है. अमजद खान को फिल्म ‘शोले’ मिलने की कहानी भी कम दिलचस्प नहीं है.
‘शोले’ फिल्म में डाकू गब्बर सिंह के रोल के लिए फिल्म निर्माता-निर्देशक जाने-माने एक्टर डैनी को लेना चाहते थे. डैनी उस वक्त अपनी फिल्म ‘धर्मात्मा’ की शूटिंग में बिजी थे, इसलिए उन्होंने गब्बर का रोल प्ले करने में अपनी असमर्थता जता दी. इसके बाद फिर प्रोड्यूसर-डायरेक्टर ने इस दमदार किरदार के लिए दूसरे एक्टर की तलाश शुरू कर दी.
फिल्म के डायरेक्टर रमेश सिप्पी ने अमजद सिंह को स्टेज पर परफॉर्म करते देखा, उसी वक्त अमजद की अदायगी देख समझ गए थे कि गब्बर सिंह के रोल के लिए परफेक्ट च्वॉइस हो सकते हैं. रमेश सिप्पी ने 2020 में मीडिया को दिए एक इंटरव्यू में बताया था कि ‘मैंने उनका एक स्टेज परफॉर्मेंस देखा था. उनकी आवाज, पर्सनैलिटी, लुक सब कुछ बेहद पसंद आ गया था. हमने गब्बर के रोल के लिए उनसे दाढ़ी बढ़ाने को कहा, फिर उनकी फोटो ली थी. फिर इस तरह उनका सेलेक्शन डाकू गब्बर सिंह के लिए हो गया.
यह भी पढ़िए-कृति सेनन को देख जब डर गए थे 'क्रू मेंबर', लगा एक्ट्रेस पर है भूत का साया! हवेली में हो रही थी 'राब्ता' की शूटिंग
‘शोले’ फिल्म बनकर जब सिनेमाघर में प्रदर्शित हुई तो इसके चर्चे देश के कोने-कोने में होने लगा. खूंखार डाकू हो या कॉमेडी रोल, हर किरदार में जान डाल देने वाले एक्टर थे अमजद खान. उन्होंने अपनी दमदार अदाकारी से फिल्मों में खलनायकों के मानक ही बदल दिए थे. अमजद खान को एक ऐसे खलनायक के रुप में याद किया जाता है जो कई बार फिल्म के नायक पर भारी पड़ते थे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Actor, Death anniversary, Sholay
PHOTO: पटना में हैं तो लें गंगा में तैरते फ्लोटिंग रेस्तरां का मजा, जानें खासियत और कितना देना होगा चार्ज
Border-Gavaskar Trophy में किसने लगाए सबसे ज्यादा छक्के? युवा क्रिकेटर्स ने जमाई धाक…बेहद दिलचस्प है टॉप-10 लिस्ट
Rose Day 2023: क्या आप भी रोज डे पर अपने प्यार को देने वाले हैं लाल गुलाब? जान लें सही अर्थ, मजेदार है इसके पीछे की कहानी