हुमा कुरैशी (Huma Qureshi) ने दीपा मेहता (Deepa Mehta) की तारीफ की है, जिनकी वेब सीरीज ‘लैला’ में उनका अहम किरदार है. एक्ट्रेस का कहना है कि दीपा मेहता ने उन्हें यकीन दिलाया कि वे दर्शकों को बोर नहीं करेंगी. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, दीपा मेहता ने ‘लैला’ के पहले दो एपिसोड का निर्देशन किया था. उर्मी जुवेकर ने इस शो के लिए प्रयाग अकबर के साल 2017 के उपन्यास को रूपांतरित किया था. इसमें दिखाया गया है कि कैसे एक मां अपने बच्चे की तलाश करती है.
हुमा ने ईटाइम्स से बात करते हुए कहा, ‘लैला में दीपा मेहता के साथ काम करने के बाद, मेरा नजरिया काफी हद तक बदल गया. खून चख लिया मैंने. एक प्रोजेक्ट को लीड करने की खुशी एक ही बार में डरावती और मजबूत बनाती है. मुझे उनसे यह सौगात मिली.’
‘आर्मी ऑफ द डेड’ से किया था हॉलीवुड डेब्यू
वे आगे कहती हैं, ‘दीपा ने मुझे विश्वास दिलाया कि मैं दर्शकों को बोर किए बिना एक पूरा शो कर सकती हूं और हर फ्रेम में रह सकती हूं. उन्होंने मुझे विश्वास दिलाया कि मेरे पास ऐसा करने की क्षमता है. उन्होंने यह भी बताया कि शो ने उन्हें जैक स्नाइडर जैसे हॉलीवुड के बड़े लोगों के साथ काम करने के मौके दिए. हुमा ने साल 2021 में ‘आर्मी ऑफ द डेड’ से हॉलीवुड में डेब्यू किया था.
पहले से बदल गई हैं हुमा कुरैशी
हुमा का कहना है कि लैला के बाद उन्हें कई अच्छे प्रोजेक्ट मिले, जिनमें उन्होंने लीड रोल निभाया. वे कहती हैं, ‘यह हुमा कुरैशी 2.0 है. मैं वही इंसान नहीं हूं जो मैं पहले थी. मैं चीजों को अलग तरीके से करने की कोशिश कर रही हूं. एक एक्टर के तौर पर आप जितना निडर होते हैं, यह इंडस्ट्री और दर्शक आपको उतना ही सराहते हैं.’
हुमा कुरैशी के पास हैं कई प्रोजेक्ट
हुमा कुरैशी ने हाल में ‘तरला’ की शूटिंग पूरी की है. यह मशहूर इंडियन फूड राइटर तरला दलाल पर बनी एक बायोपिक है, जिसे पीयूष गुप्ता ने निर्देशित किया है. हुमा कुरैशी के पास ‘डबल एक्सएल’ भी है, जिसमें सोनाक्षी सिन्हा हैं. वे नेटफ्लिक्स की फिल्म ‘मोनिका ओ माई डार्लिंग’ और सोनी लिव की सीरीज ‘महारानी’ के दूसरे सीजन में भी काम कर रही हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Huma Qureshi
Akshara Singh Pics: यलो लहंगे में बला की खूबसूरत दिखीं अक्षरा सिंह, कहा- 'नजरों से कह दो निशाना चूक ना जाए'
PHOTO: पिस्टल से केक काटा, ड्रोन से खिंचाई फोटो,गर्लफ्रेंड से रिश्ता टूटने पर इस अंदाज में मनी ब्रेकअप पार्टी
Heramba Sankashti Chaturthi 2022: हेरंब संकष्टी चतुर्थी पर करें इन मंत्रों का जाप, होगी गणेश भगवान की कृपा