साल 2014 में आई दीपिका की फिल्म Finding Fanny के प्रमोशनल ईवेंट के दौरान दीपिका ने कहा था कि वे कैमियो नहीं करती हैं.
मुंबई. रणवीर सिंह की फिल्म सर्कस का ट्रेलर रिलीज हो गया है. ट्रेलर लॉन्च के मौके पर रणवीर सिंह के साथ उनकी पत्नी दीपिका पादुकोण ने भी जमकर ठुमके लगाए. रोहिल शेट्टी द्वारा डायरेक्टेड फिल्म सर्कस में दीपिका पादुकोण कैमियो रोल करती नजर आ रही हैं.
दीपिका ने अपने पति की फिल्म सर्कस के लिए अपना ही नियम तोड़ दिया है. कुछ साल पहले एक इंटरव्यू में दीपिका पादुकोण ने कहा था कि वे कैमियो नहीं करतीं. लेकिन रणवीर सिंह की इस फिल्म में दीपिका कैमियो करती नजर आ रही हैं.
दरअसल 2014 में दीपिका पादुकोण और अर्जुन कपूर की फिल्म Finding Fanny रिलीज हुई थी. इस फिल्म के प्रमोशन के दौरान दीपिका पादुकोण से जब पूछा गया कि क्या वे रणवीर सिंह की अपकमिंग फिल्म दिल धड़कने दो में कैमियो करती नजर आएंगी. इसके जवाब में दीपिका पादुकोण ने कहा था कि वे कैमियो नहीं करतीं.
रणवीर कपूर की फिल्म सर्कस में करेंगी कैमियो
अब दीपिका पादुकोण रणवीर कपूर और जैकलीन फर्नांडिस स्टारर फिल्म सर्कस में कैमियो करती नजर आ रही हैं. फिल्म का ट्रेलर हाल ही में लॉन्च किया गया है. यह फिल्म 23 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. फिल्म के ट्रेलर रिलीज के बाद से ही काफी चर्चा में है. रोहित शेट्टी की यह फिल्म मल्टीस्टारर है और गोलमाल की झलक दे रही है.
पठान की शूटिंग में व्यस्त हैं दीपिका पादुकोण
दीपिका पादुकोण इन दिनों पठान फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हैं. इसके साथ ही दीपिका पादुकोण प्रभास के साथ भी अपकमिंग फिल्म में नजर आने वाली हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दीपिका पादुकोण फिल्म जवान के लिए भी सिलेक्ट की गईं हैं. वहीं रणवीर सिंह की सर्कस 23 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. इस फिल्म में संजय मिश्रा, बृजेंद्र काला, पूजा हेगड़े, वरुण शर्मा समेत कई बड़े सितारे मौजूद हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bollywood news, Deepika padukone, Ranveer Singh