दीपिका पादुकोण ने दोस्त की शादी में की इतनी मस्ती, अब हो गई ऐसी हालत
News18India Updated: November 11, 2019, 4:16 PM IST

दीपिका पादुकोण की क्लोज फ्रेंड, उर्वशी केसवानी की शादी बेंगलुरू में हुई है.
दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) की क्लोज फ्रेंड, उर्वशी केसवानी (Urvashi Keshwani) की शादी बेंगलुरू में हुई है. दीपिका पिछले दिनों इसी शादी के लिए बेंगलुरू में थीं.
- News18India
- Last Updated: November 11, 2019, 4:16 PM IST
मुंबई. दोस्तों की शादी में अक्सर लोग सबकुछ भूलकर मस्ती करते हैं. ऐसा ही कुछ दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) ने भी किया है, जो पिछले कुछ दिनों से बेंगलुरू में अपनी सहेली की शादी में काफी इंजॉय कर रही थीं. इस शादी से दीपिका की कई तस्वीरें सोशल मीडिया (Social Media) पर सामने आई हैं. लेकिन लगता है, यहां दीपिका ने कुछ ज्यादा ही मस्ती कर ली है. आलम ये है इस शादी के तुरंत बाद दीपिका को बुखार ही आ गया है. इसका खुलासा खुद दीपिका पादुकोण ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी (Instagram Story) में शेयर किया है.
दरअसल दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) की क्लोज फ्रेंड, उर्वशी केसवानी (Urvashi Keshwani) की शादी बेंगलुरू में हुई है. दीपिका पिछले दिनों इसी शादी के लिए बेंगलुरू में थीं. इस शादी के हर फंक्शन में दीपिका काफी उत्साह के साथ नजर आईं. यहां तक की शादी के दिन दीपिका के पति रणवीर भी उनके साथ नजर आए. लेकिन शादी की मस्ती के बाद अब दीपिका को बुखार आ गया है, जिसकी एक तस्वीर उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर की है.
दीपिका पादुकोण अपनी सहेली की शादी के मेहंदी और संगीत में डिजाइनर सब्यसाची के आउटफिट में नजर आईं.
वहीं शादी पर दीपिका खूबसूरत गोल्डन साड़ी में दिखीं जिसे देखकर आपको दीपिका के खुद के रिसेप्शन का उनका लुक याद आ जाएगा.
यह भी पढ़ें : 'तानाजी' होगी अजय देवगन की सेंचुरी, इमोशन काजोल और दोस्त शाहरुख खान कहा ये...
दरअसल दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) की क्लोज फ्रेंड, उर्वशी केसवानी (Urvashi Keshwani) की शादी बेंगलुरू में हुई है. दीपिका पिछले दिनों इसी शादी के लिए बेंगलुरू में थीं. इस शादी के हर फंक्शन में दीपिका काफी उत्साह के साथ नजर आईं. यहां तक की शादी के दिन दीपिका के पति रणवीर भी उनके साथ नजर आए. लेकिन शादी की मस्ती के बाद अब दीपिका को बुखार आ गया है, जिसकी एक तस्वीर उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर की है.
"When you have too much fun at your best friend's wedding!" - Deepika on her Instagram story pic.twitter.com/jCQppZVh2l
— Deepika Malaysia FC (@TeamDeepikaMY_) November 11, 2019
Loading...
वहीं शादी पर दीपिका खूबसूरत गोल्डन साड़ी में दिखीं जिसे देखकर आपको दीपिका के खुद के रिसेप्शन का उनका लुक याद आ जाएगा.
यह भी पढ़ें : 'तानाजी' होगी अजय देवगन की सेंचुरी, इमोशन काजोल और दोस्त शाहरुख खान कहा ये...
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए बॉलीवुड से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: November 11, 2019, 4:16 PM IST
Loading...