दीपिका पादुकोण फिल्म 'पठान' में नजर आने वाली हैं. (फोटो साभार-instagram @deepikapadukone)
नई दिल्ली. दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) इन दिनों काफी सुर्खियां बटोर रही हैं, लेकिन इस बार दीपिका अपनी किसी फिल्म को लेकर चर्चा में नहीं हैं, बल्कि इस बार ये एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर ट्रोल होने की वजह से सुर्खियों में बनी हुई हैं. दीपिका ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक फेस क्रीम के प्रमोशन का वीडियो शेयर किया था, लेकिन उन्होंने तो सोचा भी नहीं होगा कि ये प्रमोशन उनको इतना महंगा पड़ेगा.
दरअसल, दीपिका पादुकोण इंस्टाग्राम पर जिस फेस क्रीम को प्रमोट कर रही हैं, उसकी कीमत 500 या 1000 रुपये नहीं है, बल्कि उस क्रीम की कीमत पूरे 2,700 रुपये हैं. इतना महंगा क्रीम सोशल मीडिया यूजर्स को रास नहीं आ रहा है. इस फेस क्रीम की कीमत से लेकर वीडियो में इसको लगाने के तरीके तक पर कमेंट करते हुए लोगों ने दीपिका पादुकोण को ट्रोल किया है.
View this post on Instagram
इस वीडियो में दीपिका पादुकोण चेहरे पर क्रीम लगाने का तरीका बताते हुए अपने दोनों गालों पर क्रीम लगाती हैं. इस वीडियो पर कमेंट करते हुए सोशल मीडिया यूजर्स ने इसकी कीमत पर भी सवाल उठाए हैं. एक यूजर लिखती हैं “ ये क्रीम बहुत महंगा है.. हम इससे कम दाम में इससे बेहतर क्रीम खरीद सकते हैं.” तो वहीं और एक यूजर मजेदार कमेंट करते हुए लिखते हैं “क्रीम को अपने चेहरे पर लगाने का प्रयास करें.. उसे हाथों पर रगड़ कर बर्बाद न करें”.
‘पठान’ जनवरी में रिलीज होने वाली है
अगर वर्कफ्रंट पर बात करें तो दीपिका पादुकोण जल्द ही शाहरुख खान के साथ फिल्म ‘पठान’ में नजर आने वाली हैं. ये फिल्म अगले साल 25 जनवरी को रिलीज होने के लिए तैयार है. ये फिल्म तमिल, तेलुगू और हिन्दी में रिलीज होने वाली है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Deepika padukone, Entertainment news., Shahrukh khan
Street Foods: मुंह में पानी लाते हैं गाज़ियाबाद के ये मशहूर स्ट्रीट फूड, आप सेव कर लें ये लोकेशन्स
Ayodhya News: नेपाल से अयोध्या पहुंची 'शालिग्राम शिला', दर्शन के लिए उमड़ी भीड़, जानें खासियत
PHOTOS: नमक का ज्यादा सेवन कहीं आपको कर ना दे बीमार? जानें कौन सा नमक आपके लिए है बेस्ट, हो सकती है ये खतरनाक बीमारी