मुंबई. देश भर में कोरोना वायरस (Coronavirus) का दूसरा वेव कहर बरपा रहा है. अब तक इस वायरस ने देश के 2 लाख 20 हजार से अधिक लोगों को असमय मौत दे चुका है. देश भर में ऑक्सीजन की कमी के कारण दूसरी लहर में मौतें अधिक हो रही हैं. हॉस्पिटल में बेड, ऑक्सीजन, कुछ इंजेक्शन और दवाओं की कमी की खबरें लगातार आ रही हैं. मेडिकल सुविधाओं के अभाव में कई लोगों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा है. कोरोना के इस दूसरे वेव से आम लोगों के साथ-साथ बड़े एक्टर भी वायरस से संक्रमित हो रहे हैं.
ऐसे में बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) के पिता प्रकाश पादुकोण (Prakash Padukone) भी कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं. उनके साथ-साथ दीपिका की मां और बहन भी इस वायरस से संक्रमित हो गए हैं. एक्ट्रेस के पिता प्रकाश पादुकोण को संक्रमण से मुक्त कराने के लिए हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है.
दरअसल बॉलीवुड के कई कलाकार कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं. इनमें रणबीर कपूर, कार्तिक आर्यन, मनोज बाजपेयी, आर. माधवन, परेश रावल, आमिर खान, अक्षय कुमार, आलिया भट्ट, गोविंदा, पूजा हेगड़े, कुमुद मिश्रा और हिना खान इस वायरस से संक्रमित हो चुके हैं. इनमें से अनेक कलाकार कोरोना वायरस के संक्रमण को मात दे चुके हैं.

विरल भयानी की पोस्ट.
वर्कफ्रंट की बात करें तो दीपिका पादुकोण जल्दी ही फिल्म '83' में दिखाई देंगी. फिल्म में रणवीर सिंह, कपिल देव का किरदार निभाते दिखेंगे, तो वहीं दीपिका, कपिल देव की पत्नी के किरदार में दिखेंगी. दीपिका पादुकोण शाहरुख खान के साथ फिल्म 'पठान' में भी नजर आएंगी. इसके अलावा वह शकुन बत्रा की एक फिल्म में भी दिखेंगी. इन दोनों फिल्मों के अलावा दीपिका पहली बार ऋतिक रोशन के साथ फिल्म 'फाइटर' में नजर आएंगी.undefined
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Coronavirus, Deepika padukone
FIRST PUBLISHED : May 04, 2021, 16:47 IST