मुंबई. बीता महीना यानी अप्रैल बॉलीवुड इंडस्ट्री को दो बड़े झटके देकर गया. अभिनेता ऋषि कपूर और इरफान खान (Irrfan Khan) के निधन की खबर ने सभी को हिलाकर रख दिया. इंडस्ट्री से जुड़े लोग इस सदमे को भुला नहीं पा रहे हैं. वहीं हाल ही में एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) अपने को-स्टार इरफान खान को याद कर बेहद दुखी नजर आ रही हैं. 8 मई को उन्होंने फिल्म पीकू के 5 साल पूरे होने पर इरफान के लिए एक कविता शेयर की थी वहीं आज यानी 9 मई को उन्होंने इरफान की याद में एक पुराना वीडियो शेयर किया. इस वीडियो के साथ दीपिका ने जो कैप्शन लिखा है उससे साफ जाहिर है वो उनकी मौत से किस कदर टूट गई हैं.
दीपिका ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में वो फिल्म 'पीकू' के सेट पर इरफान के साथ टेनिस खेलती नजर आ रही हैं. ये वीडियो शूटिंग के बीच में लिया गया है. वहीं इस वीडियो के कैप्शन में दीपिका ने लिखा- 'प्लीज वापस आ जाओ इरफान'.. इस कैप्शन के साथ टूटे हुए दिल के इमोजी से उनका दुख जाहिर हो रहा है. दीपिका के इस पोस्ट पर उन्हें प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं, सभी ने इरफान खान को याद करते हुए उनकी आत्मा की शांति की कामना की है.
वहीं इससे पहले दीपिका ने 'पीकू' के पांच साल पूरे होने पर फिल्म से ही ली गई एक कविता शेयर की थी. इस कविता के साथ उन्होंने इरफान खान की सेट पर ली गई एक हंसती-मुस्कुराती तस्वीर भी शेयर की थी. इस तस्वीर के कैप्शन में उन्होंने लिखा था- 'भगवान तुम्हारी आत्मा को शांति दे मेरे दोस्त.' दीपिका के इन दोनों पोस्ट से जाहिर है कि वो इरफान की मौत की खबर से बेहद दुखी हैं और सोशल मीडिया पर अपना दर्द तस्वीरों और वीडियोज के जरिए शेयर कर रही हैं.
बता दें कि 8 मई 2015 में आई फिल्म 'पीकू' में इरफान खान के साथ एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण नजर आई थीं. शूजीत सरकार द्वारा निर्देशित इस फिल्म की कहानी से लेकर इसकी स्टार कास्ट तक लोगों को खूब पसंद आई थी. फिल्म में अभिनेता अमिताभ बच्चन ने दीपिका पादुकोण के पिता का किरदार निभाया था.
ये भी पढ़ें :- मां नीतू सिंह के बेहद करीब हैं रणबीर कपूर, ऋषि कपूर ने भी किया था जिक्र undefined
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Bollywood, Deepika padukone, Entertainment, Irrfan Khan, Irrfan Khan Death, Irrfan Khan Movies, News on Irrfan Khan
FIRST PUBLISHED : May 09, 2020, 11:13 IST