धनश्री की फोटो पर पति युजवेंद्र चहल ने भी कमेंट किया है. (फोटो साभार- instagram @dhanashree9@urvashirautela)
नई दिल्ली- टी20 वर्ल्ड कप का खुमार इन दिनों हर किसी पर चढ़ा हुआ है. इसी बीच सोशल मीडिया स्टार और क्रिकेटर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) की पत्नी धनश्री वर्मा (Dhanashree Verma) के एक पोस्ट ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है. दरअसल, धनश्री अपने पति को सपोर्ट करने ऑस्ट्रेलिया पहुंच गई हैं. इसकी जानकारी धनश्री ने अपने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर करके दी. उनकी इस फोटो को देखते ही सोशल मीडिया यूजर्स को एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) की याद आ गई. जानते हैं कि आखिर ऐसा क्या है इस फोटो में.
युजवेंद्र चहल की पत्नी धनश्री वर्मा एक सोशल मीडिया स्टार होने के साथ-साथ एक बेहतरीन कोरियोग्राफर भी हैं. वे अक्सर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. उन्होंने हाल में इंस्टाग्राम पर फ्लाइट के अंदर खींची एक फोटो डाली है. इस फोटो के कैप्शन में धनश्री लिखती हैं, ‘मेरा प्यार मुझे ऑस्ट्रेलिया खींच लाया. अपने पति और देश के लिए मुझे यहां आना ही था.’
बता दें, अभी कुछ दिन पहले ही एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला ने भी ऐसी ही एक फोटो शेयर की थी. अब धनश्री के फोटो शेयर करते ही सोशल मीडिया पर लोग इसे उर्वशी से जोड़ कर देख रहे हैं और लोगों का मानना है कि धनश्री ने उर्वशी पर तंज कसा है.
इस फोटो पर कई सोशल मीडिया यूजर्स ने कमेंट भी किया है. एक यूजर कमेंट करते हुए लिखते हैं कि उर्वशी का मजाक बनाया जा रहा है. वहीं, दूसरे यूजर ने लिखा, ‘ये तो फुल ऑन ट्रोलिंग चल रही है.’
हालांकि, अभी तक उर्वशी रौतेला की तरफ से इन सोशल मीडिया अटकलों पर कोई रिएक्शन नहीं आया है. बता दें कि धनश्री ने भी इस सब कयासों पर कुछ रिएक्ट नहीं किया है.
उर्वशी रौतेला भी ऑस्ट्रेलिया में हैं
उर्वशी रौतेला की बात करें तो वह भी किसी प्रोजेक्ट के सिलसिले में ऑस्ट्रेलिया में हैं. अभी कुछ दिन पहले ही ऋषभ पंत के साथ लगातार उनके नाम को जोड़े जाने पर उन्होंने अपनी चुप्पी तोड़ी थी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bollywood, Dhanashree Verma, Entertainment news., Urvashi Rautela
1 तलाकशुदा तो एक की हुई डेथ, लंबी है शमिता शेट्टी के बॉयफ्रेंड की लिस्ट, पहले की कार एक्सीडेंट में हुई थी मौत
Street Foods: मुंह में पानी लाते हैं गाज़ियाबाद के ये मशहूर स्ट्रीट फूड, आप सेव कर लें ये लोकेशन्स
Ayodhya News: नेपाल से अयोध्या पहुंची 'शालिग्राम शिला', दर्शन के लिए उमड़ी भीड़, जानें खासियत