Dhanush and Aishwaryaa separation: साउथ के दिग्गज अभिनेता धनुष (Dhanush) और उनकी पत्नी ऐश्वर्या (Aishwarya) ने सोमवार की रात अपने चाहने वालों को जोरदार झटका दिया. दोनों 18 साल बाद अलग होने वाले हैं, इस बात की जानकारी धनुष और ऐश्वर्या दोनों ने अपने सोशल नेटवर्किंग साइट पर एक पोस्ट के जरिए दी. धनुष और ऐश्वर्या दोनों ही अपने-अपने पोस्ट शेयर करने के बाद से सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहे हैं.
वहीं, अब इन दोनों के अलग होने के पीछे की वजह भी सामने आई है. आजतक में प्रकाशित एक खबर के अनुसार इंडिया टुडे से बातचीत में धनुष के एक करीबी दोस्त ने बताया कि धनुष वर्कहॉलिक किस्म के इंसान हैं. वह अपने काम के प्रति ज्यादा सजग हैं. उन्होंने बताया कि धनुष अपने काम को लेकर काफी व्यस्त रहा करते हैं, इस वजह से उन्हें घर से भी दूर रहना पड़ता है, जिसका असर सीधे तौर पर परिवार पर पड़ता है.
उन्होंने आगे बताया कि ऐसा कई बार देखने को मिला है कि धनुष की जब भी ऐश्वर्या से कहा-सुनी हुई, तो धनुष ने एक नई फिल्म साइन कर ली, ताकि धनुष अपने काम पर फोकस कर पाएं और इन सब चीजों के बारे में ज्यादा न सोच पाएं. उनके दोस्त ने ये भी बताया कि धनुष अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर काफी प्राइवेट रहते हैं. वह किसी से भी अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा नहीं करते. ऐसे में कोई भी ये नहीं बता सकता कि उनके दिमाग में क्या चल रहा है.
इन सबका गहरा असर धनुष के परिवार पर पड़ा और आज 18 साल बाद दोनों अलग होने का फैसला लिया. सूत्र ने ये भी बता कि पिछले काफी दिनों से दोनों अलग होने का प्लान बना रहे थे, लेकिन धनुष अपनी फिल्म ‘अतरंगी रे’ के प्रमोशन के बाद इस मैटर पर कुछ फैसला लेना चाहते थे. यहां तक कि सोमवार को पोस्ट शेयर करने से पहले भी दोनों ने काफी देर तक बातचीत की थी.
बता दें, सोमवार की रात धनुष ने ट्विटर पर एक लंबा नोट साझा करते हुए लिखा था कि उन्होंने अलग होने का फैसला किया है. इस पोस्ट में धनुष ने लिखा, ‘हम एक दोस्त, एक कपल और माता-पिता के रूप में पिछले 18 सालों से साथ रहे.. हमारी यात्रा विकास, समझ, समायोजन और अनुकूलन की रही है… आज हम एक ऐसी जगह पर खड़े हैं जहां हमारे रास्ते अलग हैं. ऐश्वर्या और मैंने एक जोड़े के रूप में अलग होने का फैसला किया है. कृपया हमारे फैसले का सम्मान करें और इसे डील करने के लिए हमें आवश्यक गोपनीयता दें. ओम नमशिवाए. स्प्रेड लव. आपका डी.’
वहीं, ऐश्वर्या, जो दिग्गज अभिनेता रजनीकांत की बड़ी बेटी हैं, ने भी यही पोस्ट अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर साझा किया. उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘कोई कैप्शन की जरूरत नहीं… सिर्फ आपकी समझ और आपका प्यार जरूरी!’ बता दें, धनुष और ऐश्वर्या की शादी 18 नवंबर 2004 को हुई थी. इन दोनों के दो बेटे हैं जिनका नाम लिंगा और यात्रा राजा है. ऐश्वर्या एक्टिंग की दुनिया से दूर हैं. वो एक फेमस डायरेक्टर हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Dhanush