बॉलीवुड एक्ट्रेस दीया मिर्जा (Dia Mirza) एक बार फिर से अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपने बेटे अव्यान (Avyaan) का एक क्यूट वीडियो शेयर किया है. वीडियो में उनका क्यूट बेटा एक छोटा से पौधे के साथ खेलने में व्यस्त दिख रहा है और उसके पत्तों को छू कर हंस रहा है. वीडियो में अव्यान इतने क्यूट दिख रहे हैं कि उनकी प्यारी मुस्कान पर फैंस के साथ सितारे भी अपना दिल हार बैठे हैं.
दीया मिर्जा (Dia Mirza share Avyaan video) ने बेटे अव्यान के इस लेटेस्ट वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है- “माई सनशाइन”. वीडियो में अव्यान को ब्लू और ह्वाइट आउटफिट में देखा जा सकता है. उनका ये वीडियो दिल को सुकून देने जैसा दिख रहा है क्योंकि अव्यन को प्रकृति से जुड़ते हुए देखा जा सकता है. वीडियो में उनकी आंखों में खुशी और जिज्ञासा देखी जा सकती है.
वीडियो में अव्यान की मुस्कान फैंस और बॉलीवुड सितारों के दिलों को पिघला रही है. फैंस और सितारे दीया के पोस्ट पर लागातर कमेंट कर अव्यान के प्रति अपनी खुशी जता रहे हैं.
View this post on Instagram
करिश्मा कपूर ने दीया को पोस्ट पर कमेंट करते हुए ‘खूबसूरत’ हैं तो वहीं सोनाली बेंद्रे ने लाल दिल वाले इमोजी के साथ कमेंट की. अर्चना पानिया ने लिखा, “ओएमजी दैट स्माईल. इसके अलावा एक्ट्रेस नीलम कोठारी , हर्षदीप कौर , निमृत कौर और अमृता सुभाष ने भी कमेंट कर उनके बेटे को प्यार और आशीर्वाद दिया है.
आपको बता दें कि दीया ने बीते साल 14 मई को अपने पति वैभव रेखी के साथ अव्यान का स्वागत किया था. वह अब मां बनने के बाद अपने बेटे को पूरा वक्त दे रही हैं. वह अपने बेटे के साथ हर एक पल को एंजॉय कर रही हैं जो एक मां होने का एहसास कराती हैं. ऐसे में वह अक्सर अपने सोशल मीडिया हैंडल से अपने निजी जीवन की झलकियां साझा करती रहती हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Bollywood actress, Dia Mirza