होम /न्यूज /मनोरंजन /ट्रेजेडी किंग दिलीप कुमार और मधुबाला की लव स्टोरी में ‘जिद’ बना था विलेन, चाहते हुए भी नहीं बने हमसफर

ट्रेजेडी किंग दिलीप कुमार और मधुबाला की लव स्टोरी में ‘जिद’ बना था विलेन, चाहते हुए भी नहीं बने हमसफर

जिद की वजह से  हमसफर नहीं बन पाए दिलीप-मधुबाला. (फोटो साभार: News 18)

जिद की वजह से हमसफर नहीं बन पाए दिलीप-मधुबाला. (फोटो साभार: News 18)

दिलीप कुमार (Dilip Kumar) और मधुबाला (Madhubala) एक दो साल नहीं बल्कि 9 साल तक रिलेशनशिप में रहे. इनकी मोहब्बत की कहानी ...अधिक पढ़ें

    मुंबई: ट्रेजेडी किंग के नाम से मशहूर दिलीप कुमार (Dilip Kumar) उन अभिनेताओं में शामिल हैं जिन्होंने हिंदी फिल्म इंडस्ट्री को गढ़ा है. अपनी अलग तरह की एक्टिंग के लिए प्रसिद्ध दिलीप कुमार जितने फेमस अपनी फिल्मों को लेकर थे उससे कम अपनी लव लाइफ को लेकर नहीं थे. दिलीप कुमार और मधुबाला (Madhubala) की लव स्टोरी उस जमाने के मशहूर किस्सो में शुमार है. इनकी ऑन स्क्रीन प्रेम कहानी कब इनकी जिंदगी में उतर आई इन्हें पता भी नहीं चला. जब प्रेम में डूबी इस जोड़ी को होश आया तब तक 9 साल गुजर चुके थे.

    मधुबाला और दिलीप कुमार को लोग रियल लाइफ जोड़ी के रुप में देखना चाहते थे लेकिन इन दोनों के प्रेम के बीच में आया जिद इतना ताकतवर निकला कि इनके प्यार को पीछे छोड़ दिया. एक दूसरे से बेपनाह मोहबब्त करने के बावजूद एक जिद की वजह से दोनों ने शादी नहीं की. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो फिल्म ‘नया दौर’ की शूटिंग ग्वालियर में चल रही थी. शूटिंग के दौरान कुछ गुंडों ने महिलाओं के साथ बदसलूकी की. इससे मधुबाला के पिता परेशान हो गए और फिल्म की लोकेशन बदलने की मांग करने लगे. दिलीप कुमार और फिल्म डायरोक्टर इसके लिए राजी नहीं हुए. मामला कोर्ट तक पहुंचा और दिलीप ने डायरेक्टर का ही साथ दिया और मधुबाला के पिता को तानाशाह करार दिया. इसी वजह से इनके रिश्ते में दरार पड़ी.

    (फोटो साभार:apkimadhubala/Instagram)


    एक बार दिलीप कुमार ने खुलासा करते हुए मधुबाला के पिता पर गंभीर आरोप लगाए थे. मीडिया की खबरों के मुताबिक दिलीप साहब ने कहा था कि शादी को व्यापार बनाने की कोशिश की थी. पिता की दखलअंदाजी की वजह से मधुबाला और दिलीप कुमार के बीच दूरी आ गई थी. दोनों के बीच इस कदर तनातनी रहने लगी थी कि एक साथ काम करते हुए एक दूसरे से बात नहीं करते थे. मधुबाला चाहती थीं कि दिलीप एक बार उनके पिता से माफी मांग लेकिन ऐसा नहीं हुआ.

    मीडिया को दिए एक इंटरव्यू में मधुबाला की बहन मधुर ने बताया था कि दोनों की सगाई भी हो चुकी थी. मधुर ने बताया था कि ‘दिलीप कुमार ने कहा अपने पिता को छोड़ दो मैं तुमसे शादी कर लूंगा, इस पर मधुबाला ने कहा तुम मेरे पापा से माफी मांग लो मैं तुमसे शादी कर लूंगी’. इस तरह दोनों की जिद के आगे मोहब्बत की कहानी ने दम तोड़ दिया.

    जब मधुबाला को लगने लगा कि दिलीप कुमार उनसे शादी नहीं करेंगे तो उन्होंने किशोर कुमार के शादी के प्रपोजल को मान लिया.

    Tags: Dilip Kumar, Madhubala

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें