जिद की वजह से हमसफर नहीं बन पाए दिलीप-मधुबाला. (फोटो साभार: News 18)
मुंबई: ट्रेजेडी किंग के नाम से मशहूर दिलीप कुमार (Dilip Kumar) उन अभिनेताओं में शामिल हैं जिन्होंने हिंदी फिल्म इंडस्ट्री को गढ़ा है. अपनी अलग तरह की एक्टिंग के लिए प्रसिद्ध दिलीप कुमार जितने फेमस अपनी फिल्मों को लेकर थे उससे कम अपनी लव लाइफ को लेकर नहीं थे. दिलीप कुमार और मधुबाला (Madhubala) की लव स्टोरी उस जमाने के मशहूर किस्सो में शुमार है. इनकी ऑन स्क्रीन प्रेम कहानी कब इनकी जिंदगी में उतर आई इन्हें पता भी नहीं चला. जब प्रेम में डूबी इस जोड़ी को होश आया तब तक 9 साल गुजर चुके थे.
मधुबाला और दिलीप कुमार को लोग रियल लाइफ जोड़ी के रुप में देखना चाहते थे लेकिन इन दोनों के प्रेम के बीच में आया जिद इतना ताकतवर निकला कि इनके प्यार को पीछे छोड़ दिया. एक दूसरे से बेपनाह मोहबब्त करने के बावजूद एक जिद की वजह से दोनों ने शादी नहीं की. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो फिल्म ‘नया दौर’ की शूटिंग ग्वालियर में चल रही थी. शूटिंग के दौरान कुछ गुंडों ने महिलाओं के साथ बदसलूकी की. इससे मधुबाला के पिता परेशान हो गए और फिल्म की लोकेशन बदलने की मांग करने लगे. दिलीप कुमार और फिल्म डायरोक्टर इसके लिए राजी नहीं हुए. मामला कोर्ट तक पहुंचा और दिलीप ने डायरेक्टर का ही साथ दिया और मधुबाला के पिता को तानाशाह करार दिया. इसी वजह से इनके रिश्ते में दरार पड़ी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Dilip Kumar, Madhubala
90 के दशक में टीवी 'क्वीन' कहलाती थीं ये 5 एक्ट्रेस, छोटे पर्दे पर करती थीं राज, जानें अब क्या करती हैं काम
25 साल बाद पर्दे पर वापसी करेगी फेमस एक्ट्रेस? खरीदा 70 करोड़ का घर, पति-बच्चों संग मुंबई हुईं शिफ्ट
भारत में किसका है सबसे महंगा तलाक, क्या आपको पता है? 380 करोड़ रुपये देने के बाद टूटा था रिश्ता