होम /न्यूज /मनोरंजन /2 लीजेंड एक्टर ने खाई कभी साथ काम न करने की कसम, 30 साल बाद सुभाष घई ने उठाया जोखिम, सुपरहिट हुई फिल्म

2 लीजेंड एक्टर ने खाई कभी साथ काम न करने की कसम, 30 साल बाद सुभाष घई ने उठाया जोखिम, सुपरहिट हुई फिल्म


दिलीप कुमार और राजकुमार के बीच की दुश्मनी इस फिल्म के बाद खत्म हो गई थी.

दिलीप कुमार और राजकुमार के बीच की दुश्मनी इस फिल्म के बाद खत्म हो गई थी.

साल 1959 में आई फिल्म ‘पैगाम’ (Paigham) में दिलीप कुमार (Dilip Kumar) और राज कुमार (Raaj Kumar) के बीच कुछ ऐसा हुआ कि उ ...अधिक पढ़ें

नई दिल्ली: फिल्मी सितारों के बी एक्टिंग की दुनिया मनमुटाव होना कोई बड़ी बात नहीं हैं. कितने ही ऐसे एक्टर्स रहे हैं जिन्हें एक-दूसरे के साथ काम करना पसंद नहीं था. या जो एक-दूसरे को फूटी आंख नहीं भाते थे. हिंदी सिनेमा में ट्रेजेडी किंग के नाम पहचाने जाने वाले  दिलीप कुमार और राज कपूर भी ऐसे स्टार्स में से एक हैं. दोनों ने एक वक्त में फिल्म ‘पैगाम’ में साथ काम किया था. लेकिन इस फिल्म के दौरान राज कुमार और दिलीप कुमार के बीच मनमुटाव हो गया था. बात इतनी बढ़ गई थी कि दोनों ने साथ में कभी ना काम करने की कसम तक खा ली थी. सालों बाद जब दोनों एक और फिल्म में नजर आए तो फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई. आइए जानते हैं उस फिल्म से जुड़े एक किस्से के बारे में.

साल 1991 में सुभाष घई एक फिल्म लेकर आए जिसका नाम था ‘सौदागर’. इस फिल्म से विवेक मुशरान ने बॉलीवुड में डेब्यू किया और पहली ही फिल्म से वह रातोंरात स्टार बन गए थे. इसी फिल्म में सुभाष घई ने बड़ा जोखिम उठाते हुए दो ऐसे लोगों को कास्ट किया जिन्होंने सालों पहले कभी साथ काम करने की कमस खाई थी. वो थे दिलीप कुमार और राजकुमार. लोगों ने सुभाष घई को काफी समझाया भी वह ये जोखिम ना उठाए लेकिन सुभाष कहां मानने वाले थे. इस फिल्म में वह 90 की टॉप एक्ट्रस मनीषा कोइराला भी लीड रोल में थीं.

बैक-टू-बैक फ्लॉप हुईं फिल्में, बड़े डायरेक्टर ने भी किया किनारा, क्या खत्म हो रहा है रणवीर सिंह का करियर?

32 साल बाद एक ही फिल्म में आए नजर
फिल्म ‘सौदागर’ के जरिए दिलीप कुमार और राजकुमार दोनों ने ही साथ में काम करना शुरू किया था. लेकिन इस फिल्म में दोनों ही दिग्गजों ने अपनी-अपनी एक्टिंग स्टाइल और जबरदस्त अंदाज फैंस का दिल जीत लिया था. इस फिल्म के लीड स्टार की किस्मत भी इसी फिल्म से चमकी थी. फिल्म की कहानी, किरदार और गानों ने भी धमाल मचा दिया था. फिल्म ने खूब शोहरत कमाई. लेकिन सुभाष घई के लिए सौदागर में दोनों को कास्ट करना भी कोई आसान काम नहीं था. इस फिल्म को बनाने के लिए लोगों ने उन्हें मना किया था कि इन दोनों को लेकर फिल्म बनाना ठीक नहीं है. वजह थी दोनों के बीच की पुरानी दुश्मनी पुरानी.

सेट पर दिलीप कुमार को देखकर भन्ना गए थे राजकुमार
सेट पर पहुंचने के बाद ही राज कुमार को पता चला था कि दिलीप कुमार का किरदार यूपी और बिहारी के टोन में है. ये बात राज कुमार को बिल्कुल अच्छी नहीं लगी थी वह गुस्सा हो गए थे क्योंकि उन्हें नॉर्मल हिंदी बोलनी थी. इस बात का अंदाजा उन्हें था ही नही था. कि उनका किरदार क्या है वह नाराज हुए और सीधा सुभाष घई से कह दिया कि वे इस फिल्म में काम नहीं करेंगे. राज कुमार को मनाने के लिए सुभाष घई को पूरे 2 घंटे लगे थे. घई ने बताया कि फिल्म में राज कुमार का कैरेक्टर अमीर है और दिलीप कुमार का कैरेक्टर गरीब है. बाद में ये बात सुनकर ही राजकुमार इस फिल्म में काम करने को तैयार हुए थे.

सुभाष घई ने रच दिया था इतिहास
वहीं दूसरी ओर सुभाष घई को इस फिल्म में काम करने के लिए दिलीप कुमार को राजी करने में ज्यादा कुछ नहीं करना पड़ा था. क्योंकि दिलीप और सुभाष घई एक साथ विधाता और क्रांति जैसी फिल्मों में काम कर चुके थे. लेकिन राज कुमार के लिए उन्हें काफी पापड़ बेलने पड़े थे. कहा जाता है कि राज कुमार को जब इस फिल्म की स्क्रिप्ट सुनाई जा रही थी तो उन्होंने पूछा था कि फिल्म में मेरे साथ दूसरा हीरो कौन है. घई ने हैरान होते हुए कहा दिलीप कुमार हैं ना, वो कर लेंगे. तब राज कुमार ने जाम हाथ में उठाते हुए कहा था कि- जानी, हिंदुस्तान में अपने बाद अगर हम किसी को एक्टर मानते हैं तो दिलीप कुमार को मानते हैं.

बता दें कि इस फिल्म की शुरुआत भले इन दोनों दिग्गजों के बीच मन मुटाव था. लेकिन साथ काम करते हुए दोनों के बीच दोस्ती भी बढ़ने लगी थी. ये कहना गलत नहीं होगा कि सुभाष घई की इस फिल्म के जरिए ही इन दोनों दिग्गजों की पुरानी दुश्मनी भी दोस्ती में बदल गई थी.

Tags: Dilip Kumar, Entertainment news., Entertainment Special

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें