दिलीप कुमार
मुंबई: बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर दिलीप कुमार (Dilip Kumar) की हालत में काफी सुधार आ चुका है. इस खबर की पुष्टि उनके फैमिली फ्रेंड फैजल फारूकी (Faisal Farooqui) ने की है. इनकी माने तो फिलहाल दिलीप साहब की हालत बेहतर है. अगले एक दो दिन में उन्हें हिंदुजा अस्पताल (Hinduja Hospital) से छुट्टी दे दी जाएगी. इस खबर के आते ही उनके प्रशंसकों में खुशी की लहर दौड़ गई है.
दिलीप कुमार (Dilip Kumar) को सांस लेने में दिक्कत की वजह से मंगलवार को हिंदुजा अस्पताल (Hinduja Hospital) में भर्ती करवाया गया था. 98 साल के एक्टर के उम्र को देखते हुए डॉक्टरों में उन्हें आईसीयू में रखा था. डॉक्टर की सलाह पर अभी कुछ दिन और हॉस्पिटल में रहेंगे. इसके बाद उनकी सेहत की जांच करने के बाद अस्पताल से छुट्टी मिल जाएगी. फैजल फारूकी ने बताया कि फैमिली ने सभी की दुआओं के लिए शुक्रिया जताया है.
दिलीप कुमार को सांस में तकलीफ के कारण 6 जून को भी हिंदुजा अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उस समय उनके फेफड़ों के बाहर तरल पदार्थ एकत्र हो गया, जिसे चिकित्सकों ने सफलतापूर्वक निकाल दिया था और पांच दिन बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई थी. बता दें, दिलीप कुमार के स्वास्थ्य को लेकर उनकी पत्नी और बॉलीवुड अदाकारा सायरा बानो फैंस को अपडेट देती रहती हैं. इसके पहले जब एक्टर को अस्पताल में भर्ती कराया गया और उन्हें डिस्चार्ज दिया गया तो इसकी जानकारी भी सायरा बानो ने ही दी थी.
पिछली बार जब दिलीप कुमार अस्पताल में भर्ती हुए थे तो उनके निधन की खबरें सामने आने पर उनकी पत्नी सायरा बानो बेहद गुस्सा हो गई थी. इस तरह की खबर उड़ाने वालों को जमकर क्लास ली थी. वहीं दिलीप साहब के फैंस उनकी सलामती की दिन-रात दुआ कर रहे हैं. हर कोई चाहता है कि जल्द से जल्द स्वस्थ होकर अपने घर आ जाए.
.
Tags: Dilip Kumar, Dilip Kumar Health Updates