'भेड़िया' 25 नवंबर 2022 को रिलीज होगी.
नई दिल्ली: वरुण धवन (Varun Dhawan) और कृति सेनन की ‘भेड़िया’ (Bhediya) के ट्रेलर को दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं. वे ट्रेलर की सराहना कर रहे हैं. ट्रेलर लॉन्च इवेंट में फिल्म की पूरी कास्ट और क्रू मौजूद थी, जिसमें मुख्य सितारे वरुण धवन और कृति सेनन, साथ ही निर्माता दिनेश विजान और निर्देशक अमर कौशिक थे.
‘भेड़िया’ की टीम और मीडिया के बीच एक रोमांचक सवाल-जवाब सेशन के दौरान, प्रेस के एक सदस्य ने वेयरवोल्फ से जुड़ी पौराणिक कथाओं के पश्चिमी मूल के बारे में बात की. दिनेश विजान ने तुरंत इस बात पर जोर दिया कि क्यों भेड़िया वाकई में हर तरह से भारतीय है.
वे कहते हैं, ‘भेड़िया एक एशियंट इंडियन लीजेंड से प्रेरित है. यह एक ऐसी कहानी है, जिसकी जड़ें अरुणाचल से जुड़ी हैं. जब आप फिल्म देखेंगे, तो आपको पता चलेगा कि यह कैसे पूरी तरह से भारतीय है.’ उन्होंने भारत के विशाल इतिहास पर अपने विचार रखते हुए कहा, ‘हम भूल गए हैं कि हमारी संस्कृति क्या है!’
वे आगे कहते हैं, ‘कोहिनूर हमारा था, लेकिन जब यह भारत से बाहर गया तो हम धीरे-धीरे इसके ऑरिजिन के बारे में भूल गए. अब समय आ गया है कि हम अपने देश की अलग-अलग संस्कृति को अपनाएं, जिसमें हमें कई जीवंत कहानियां विरासत में मिली हैं.’ बता दें कि यह फिल्म 25 नवंबर 2022 को रिलीज होने के लिए बिल्कुल तैयार है.
वरुण धवन के ट्रेलर पर लोगों ने अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दीं. इंस्टाग्राम पर एक यूजर ने कमेंट किया, ‘भेड़िया का वीएफएक्स वाकई में आदिपुरुष से बेहतर है.’ एक अन्य यूजर ने कमेंट किया, ‘सस्ता वूल्वरिन.’ एक तीसरे यूजर ने लिखा, ‘ट्वाइलाइट अब हिंदी में.’
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bhediya, Varun Dhawan