दिशा पाटनी (Disha Patani ) यूं तो अक्सर अपनी ग्लैमरस और स्टाइलिश अवतार वाली तस्वीरें शेयर करती हैं लेकिन इस बार उन्होंने जो फोटो शेयर किया है उसमें वह काफी क्यूट दिखाई दे रही हैं. एक्ट्रेस की प्यारी फोटो पर फैंस प्यार लुटाते हुए उन्हें ‘क्यूट’, ‘अडोरेबल’ व ‘लवली’ जैसे शब्दों उनकी तारीफें कर रहे हैं. इसके साथ ही साथ फैंस कमेंट बॉक्स में हार्ट और स्टार इमोजी शेयर कर उनके पोस्ट को पसंद कर रहे हैं.
बता दें कि दिशा पाटनी (Disha Patani ) ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर जो तस्वीर शेयर की हैं, जिसमें वे अपने पालतू डॉग के साथ दिख रही हैं. फोटो में वह जमीन पर लेट कर अपने डॉग को प्यार से किस करती दिख रही हैं. इस तस्वीर में उनका नो-मेकअप ऐंड नैचरल लुक नजर आ रहा है. ह्वाइट टी-शर्ट पहनी दिशा डॉग को किस करते हुए प्यारी लग रही हैं. फोटो में जिस तरह से वह फर्श पर लेट कर अपने डॉगी पर प्यार लुटा रही हैं, उसे देख कर लग रहा है कि वो प्यार में डूबी हुई हो. उनकी बंद आंखें और उनकी प्यारी किस, उनके डॉगी के प्रति जो उनकी फीलिंग है वो बयां कर रही है.
फोटो में उनका एनिमल लवर वाली फीलिंग आसानी से देखी जा सकती है. उनकी ये फोटो उनके अलग-अलग फैंस अकाउंट पर भी शेयर किया है, जिसपर उनके चाहने वाले प्यार लुटा रहे हैं. आपको बता दें कि ये पहली बार नहीं है कि अदाकार ने अपने डॉगी के साथ फोटो शेयर की हैं. इससे पहले भी उन्होंने कई बार अपने पालतू जानवरों के साथ फोटो और वीडियो शेयर कर चुकी हैं.
दिशा पाटनी की क्यूट फोटो
अलग से बनाया है पेट्स के लिए इंस्टाग्राम पेज
आपको बता दें कि दिशा के पास सिर्फ एक ही नहीं बल्कि दो डॉग हैं, इसके साथ ही उनके पास बिल्लियां भी हैं. इनके लिए उन्होंने अलग से इंस्टाग्राम पेज भी बनाया हुआ है जिस पर वह पेट्स की अलग-अलग तस्वीरें शेयर करती रहती हैं.
दिशा पाटनी की आने वाली फिल्में
दिशा पाटनी ने फिल्म ‘एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. इसके बाद अभिनेत्री बाघी 2, भारत, मलंग,जैसी हिट फिल्मों में देखी गईं.आखिरी बार पर्दे पर उन्हें सलमान खान की फिल्म ‘राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई’ में देखा गया. हालांकि अब आने वाले दिनों में दिशा ‘एक विलेन रिटर्न्स’में नजर आएंगी. इस फिल्म में जॉन अब्राहम, अर्जुन कपूर और तारा सुतारिया भी मुख्य भूमिका में हैं. यह 8 जुलाई 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Bollywood actress, Bollywood news, Disha Patani