दिशा पाटनी ने येलो बिकिनी में पोस्ट की तस्वीर, इस सुपरहीरो की तरह दिया पोज

दिशा पाटनी मालदीव में हॉलीडे मना रही हैं
दिशा पाटनी (Disha Patani) मालदीव में हॉलीडे पर हैं. उनकी इस फोटो पर उनके फैंस बहुत प्यार बरसा रहे हैं. इस फोटो को देखकर उनके फैंस उन्हें 'एक्वागर्ल' (Aquagirl) कह रहे हैं. उन्होंने आज ही अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी एक और तस्वीर पोस्ट की थी.
- News18Hindi
- Last Updated: December 30, 2020, 5:38 PM IST
बॉलीवुड अभिनेत्री दिशा पाटनी (Disha Patani) अपने हॉट अंदाज के कारण हमेशा चर्चा में रहती हैं. फैंस उनके ग्लैमरस लुक को खूब पसंद करते हैं. आज ही दिशा ने अपनी एक फोटो इंस्टाग्राम (Instagram) पर पोस्ट की है जिसमें वो पीले रंग की बिकिनी (Bikini) में नजर आ रही हैं.
दिशा की ये सर्फिंग करते हुए फोटो काफी वायरल हो रही है. इस फोटो में वो येलो बिकनी में एक सर्फिंग बोर्ड पर पानी के बीचोबीच खड़ी हैं. उनके हाथ में एक पतवार है. उन्होंने तस्वीर के साथ कैप्शन में लिखा- "एक्वामैन की तरह मेहसूस हो रहा है!" दिशा ने खुद को एक्वामैन की तरह मेहसूस करते हुए बताया. इस फोटो में उनका पोज भी सुपरहीरो एक्वामैन जैसा लग रहा है. आपको बता दें कि एक्वामैन (Aquaman) हॉलीवुड का एक काल्पनिक सुपरहीरो किरदार है. एक्वामैन के किरदार को अमेरिकी एक्टर जेसन मोमोआ (Jason Momoa) ने निभाया था.

दिशा पाटनी मालदीव में हॉलीडे पर हैं. उनकी इस फोटो पर उनके फैंस बहुत प्यार बरसा रहे हैं. इस फोटो को देखकर उनके फैंस उन्हें 'एक्वागर्ल' कह रहे हैं. उन्होंने आज ही अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी एक और तस्वीर पोस्ट की थी.
वर्क फ्रंट की बात करें तो दिशा सलमान खान की फिल्म राधे में नजर आने वाली हैं. उन्होंने अक्टूबर में ही इस फिल्म की शूटिंग पूरी की थी. इस फिल्म को प्रभुदेवा ने डायरेक्ट किया है. राधे में रणदीप हुड्डा और जैकी श्रॉफ भी नजर आने वाले हैं. इसके अलावा दिशा पाटनी एक्ता कपूर की केटीना में नजर आएंगी और मोहित सूरी की एक विलन के दूसरे पार्ट में भी दिखेंगी.
View this post on Instagram
दिशा की ये सर्फिंग करते हुए फोटो काफी वायरल हो रही है. इस फोटो में वो येलो बिकनी में एक सर्फिंग बोर्ड पर पानी के बीचोबीच खड़ी हैं. उनके हाथ में एक पतवार है. उन्होंने तस्वीर के साथ कैप्शन में लिखा- "एक्वामैन की तरह मेहसूस हो रहा है!" दिशा ने खुद को एक्वामैन की तरह मेहसूस करते हुए बताया. इस फोटो में उनका पोज भी सुपरहीरो एक्वामैन जैसा लग रहा है. आपको बता दें कि एक्वामैन (Aquaman) हॉलीवुड का एक काल्पनिक सुपरहीरो किरदार है. एक्वामैन के किरदार को अमेरिकी एक्टर जेसन मोमोआ (Jason Momoa) ने निभाया था.

(फोटो: दिशा पाटनी के इंस्टाग्राम और सोशल मीडिया से)
दिशा पाटनी मालदीव में हॉलीडे पर हैं. उनकी इस फोटो पर उनके फैंस बहुत प्यार बरसा रहे हैं. इस फोटो को देखकर उनके फैंस उन्हें 'एक्वागर्ल' कह रहे हैं. उन्होंने आज ही अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी एक और तस्वीर पोस्ट की थी.
वर्क फ्रंट की बात करें तो दिशा सलमान खान की फिल्म राधे में नजर आने वाली हैं. उन्होंने अक्टूबर में ही इस फिल्म की शूटिंग पूरी की थी. इस फिल्म को प्रभुदेवा ने डायरेक्ट किया है. राधे में रणदीप हुड्डा और जैकी श्रॉफ भी नजर आने वाले हैं. इसके अलावा दिशा पाटनी एक्ता कपूर की केटीना में नजर आएंगी और मोहित सूरी की एक विलन के दूसरे पार्ट में भी दिखेंगी.