दिवाली पर कपल स्टाइल के लिए बॉलीवुड सेलेब दे सकते हैंं आइडिया. (फोटो साभारः कैटरीना कैफ इंस्टाग्राम)
मुंबई. दिवाली की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं और कल यानी 24 अक्टूबर को सबसे बड़े त्योहार को सेलिब्रेट किया जाएगा. बॉलीवुड में भी लगातार पार्टीज का दौर चल रहा है और बॉलीवुड सेलेब्स का ट्रेडिशनल अंदाज देखने को मिल रहा है. अक्सर दिवाली पर यह टेंशन रहती है कि कैसा लुक रखा जाए जो पार्टनर के साथ भी मैच हो. आइए, आपको बॉलीवुड कपल्स के कुछ वीडियोज दिखाते हैं, जिनको देखकर आप अपना कपल स्टाइल कैरी कर सकते हैं…
सेलेब्स इन दिनों अलग अलग बॉलीवुड पार्टीज में पहुंच रहे हैं. चाहे वो मनीष मल्होत्रा हों या फिर एकता कपूर सभी अपने दोस्तों के लिए दिवाली पार्टी आयोजन कर रहे हैं. यहां पर सितारों का भारतीय परिधानों में स्टाइल काफी आकर्षक है.
View this post on Instagram
ऋचा चड्ढा-अली फजल
हाल ही विवाह बंधन में बंधा यह कपल अक्सर रॉयल लुक लेना पसंद करता है. यदि आपको दिवाली पर रॉयल लुक चाहिए तो इनके फैशन से टिप्स ले सकते हैं. ऋचा के मस्टर्ड येलो सूट के साथ अली ने ऑफ व्हाइट कुर्ता कैरी किया है.
View this post on Instagram
काजोल-अजय देवगन
यदि आप दिवाली पार्टी के लिए कुछ डिफरेंट करना चाहत हैं तो काजोल और अजय वाला लुक बिल्कुल परफेक्ट रहेगा. पिंक फ्रिल साड़ी मेंं काजोल ने कुंदन नेकलेस कैरी किया है. वहीं, अजय ने ब्लैक पठानी सूट पहना है.
View this post on Instagram
पत्रलेखा-राजकुमार राव
पत्रलेखा की मरून नेट साड़ी के साथ राजकुमार ने पर्पल शेड कुर्ता मैच किया. दिवाली पार्टी का यह लुक काफी अच्छा लग रहा था. पत्रलेखा ने हैवी लुक के साथ हेयर स्टाइल सिम्पल रखा था.
View this post on Instagram
रकुल प्रीत-सिंह जैकी भगनानी
कुछ डिफरेंट ट्राय करने का मन हो तो रकुल के स्टाइलिश अंदाज से टिप्स ले सकते हैं. रकुल ने रेड शरारा के साथ नेट जैकेट कैरी किया. वहीं, जैकी ने ऑफ व्हाइट ट्रिपल पीस पहनकर रकुल के साथ मैच किया.
View this post on Instagram
अभिषेक बच्चन-ऐश्वर्या राय
यदि आप कुछ ब्राइट कलर में ट्राय करना चाहते हैं तो अभिषेक और ऐश्वर्या से टिप्स ले सकते हैंं. दिवाली पार्टी के अभिषेक ने जहां ब्राइट रेड कुर्ता कैरी किया. वहीं, उनके मैच में ऐश ने बेबी पिंक सूट पहना.
View this post on Instagram
विक्की कौशल-कैटरीना कैफ
विक्की कौशल और कैटरीना कैफ का दिवाली का लुक आपको काफी इंस्पायर कर सकता है. दिवाली पार्टी के लिए जहां विक्की ने जोधपुरी स्टाइल लुक लिया. वहीं, कैटरीना ने उनके मैच में सी ग्रीन साड़ी कैरी की.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Ali Fazal, Katrina kaif, Richa Chadha, Vicky Kaushal
2.8 करोड़ में बिका, IPL खेलने के लिए पहुंचा था मुंबई, एयरपोर्ट पर हुई अनहोनी, तौलिए में गुजारने पड़े 3 दिन
IPL का कप्तान मतलब हार! वर्ल्ड कप में 3 कप्तानों ने गाड़े झंडे, पर टी20 लीग में फिसड्डी साबित हुए
'RRR', 'KGF 2' या 'बाहुबली 2'... सबसे ज्यादा कमाई करने में कौन है टॉप पर, किसकी रेटिंग है सबसे हाई