इस बच्ची का नाम बता सकते हैं क्या ?
मुंबई: किसी एक्टर की बचपन की तस्वीर देखने पर थोड़ी-बहुत झलक दिख जाती है और बच्ची या बच्चे को पहचान पाना आसान होता है. लेकिन कुछ लोगों के बचपन की तस्वीर सामने आने पर उन्हें पहचानना तो दूर झलक भी नहीं मिलती है. कुछ ऐसा ही है इस तस्वीर के साथ भी. अपने भाई के साथ बैठी हुई ये क्यूट बच्ची आज एक मशहूर एक्ट्रेस है. अगर आप इस फोटो को देखने के बाद अंदाजा लगा नहीं पा रहे हैं तो हम आपको एक हिंट दे देते हैं. इस एक्ट्रेस की फिल्म इन दिनों दुनिया भर में कामयाबी का परचम लहरा रही है. शायद अब आप अंदाजा लगा पाए कि ये एक्ट्रेस कौन है ?
प्यारी सी मुस्कान वाली ये बच्ची बॉलीवुड के रोमांस किंग शाहरुख खान जैसे मशहूर एक्टर के साथ फिल्म में हीरोइन रह चुकी है. यूं तो ये रहने वाली पाकिस्तान की है लेकिन इंडिया में भी फैन फॉलोइंग कम नहीं है. बेहद टैलेंटेड एक्ट्रेस में शुमार हैं और बड़ी होकर बला की खूबसूरत बन चुकी हैं. शायद अब तक आपने पहचान लिया होगा. नहीं तो बता देते हैं कि ये हैं माहिरा खान. इनकी फिल्म ‘द लीजेंड ऑफ मौला जट्ट’ (The Legend Of Maula Jatt) इन दिनों पाकिस्तान ही नहीं बल्कि गल्फ,अमेरिका और यूरोप में सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्म बन गई है.
‘रईस’ में शाहरुख खान की हीरोइन थीं माहिरा
पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान अपने सीरियल्स की वजह से भारत में भी बहुत पसंद की जाती हैं. इतना ही नहीं शाहरुख खान के साथ फिल्म ‘रईस’ में काम कर चुकी हैं. माहिरा एक टैलेंटेड और खूबसूरत एक्ट्रेस हैं, इनकी तस्वीरें आए दिन सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती हैं. अपने भाई के साथ बचपन की और बड़े होने की कई तस्वीरें माहिरा ने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं.
इंडिया में भी रिलीज होगी ‘द लीजेंड ऑफ मौला जट्ट’
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फवाद खान और माहिरा खान स्टारर फिल्म ‘द लीजेंड ऑफ मौला जट्ट’ ‘द लीजेंड ऑफ मौला जट्ट’ पाकिस्तान की सबसे महंगी फिल्म है. इसे बनाने में कुल 100 करोड़ पाकिस्तानी रुपए खर्च हुए हैं. हालांकि अभी तक ये फिल्म अपने बजट का दोगुनी कमाई कर चुका है. ये फिल्म इंडिया में भी रिलीज होने वाली है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Pakistani Actress, Shah rukh khan